Fair deal
Dr Naveen
in

बिना चैट डिलीट किये बदलें व्हाट्सएप्प नम्बर…

बिना चैट डिलीट किये बदलें व्हाट्सएप्प नम्बर…
Shubham Electronics
Diwali 01

बिना चैट डिलीट किये बदलें व्हाट्सएप्प नम्बर…

व्हाट्सएप्प देता है नम्बर बदलने की सुविधा…

आप सभी को पता है कि WhatsApp आज लगभग सभी की ज़िन्दगी का हिस्सा बन गया है। कोई बात करनी हो या एक साथ बहुत सारे लोगों के साथ कोई जानकारी शेयर करनी हो हर चीज के लिए व्हाट्सऐप यूज किया जा रहा है।

व्हाट्सऐप का यूज इतना बढ़ गया है की लोगों को अपना WhatsApp नंबर बदलने में डर लगता है। लेकिन अब आपको डरने की जरूरत नहीं है अगर आप अपना व्हाट्सऐप नंबर चेंज करना चाहते हैं वो भी पुरानी चैट को बिना डिलीट करें तो अब आप ऐसा आसानी से कर सकते हैं।

व्हाट्सएप्प देता है नम्बर बदलने की सुविधा…..

WhatsApp में Change Number नाम का एक फीचर मिलता है, जो यूजर्स को नंबर बदलने की सुविधा देता है। इससे आपकी पुरानी चैट भी नहीं जाती है और नए नंबर से आपका व्हाट्सऐप अकाउंट बन जाता है।

लेकिन इस फीचर को यूज करने से पहले ध्यान रखें की आपका न्यू नंबर या सिम एक्टिवेट मोड में होना चाहिए। उसमें नेटवर्क का होना भी जरूरी है। क्योंकि WhatsApp पर नंबर बदलते समय वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी (OTP) की आवश्यकता पड़ती है।

JPERC 2025
Diwali 02

कुछ इस तरह आप बदल सकेंगे अपना नम्बर, बची रहेगी पुरानी चैट..

अगर आप भी अपनी चैट डिलीट किये बिना ही नम्बर बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Android फोन और iPhone में WhatsApp ओपन करना होगा।

Diwali 03
Diwali 03

इसके बाद राइट साइड में बने 3 डॉट आइकन पर क्लिक करें और Settings में जाएं।यहां Account के लिए दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कर दें। अब आपको Change Number का ऑप्शन मिलेगा। इसके बाद Next बटन पर क्लिक कर दें।

यहां आपको अपना पुराना फोन नंबर और नया फोन नंबर डालने के लिए कहा जाएगा। फिर Next पर क्लिक कर दें।

इसके बाद आपसे यह भी पूछा जाएगा कि क्या आपने कॉन्टैक्ट को फोन नंबर बदलने के लिए नोटिफिकेशन देना चाहते हैं।

अब आप Done पर क्लिक कर दें। इसके बादl आपको नया नंबर रजिस्टर करने के लिए कहा जाएगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पहले की तरह समान होगी। प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद बिना चैट डिलीट हुए आपका नंबर बदल जाएगा।

Written by newsghat

Term Insurance : जानें कितना होना चाहिए इंश्योरेंस कवर

Term Insurance : जानें कितना होना चाहिए इंश्योरेंस कवर

मोटोरोला लांच करने वाला है स्टाइलिस्ट सेट….

मोटोरोला लांच करने वाला है स्टाइलिस्ट सेट….