in

बीमारी का डर या… कैंसर अस्पताल में महिला ने काटी हाथ की नसें, मौत

बीमारी का डर या… कैंसर अस्पताल में महिला ने काटी हाथ की नसें, मौत

बीमारी का डर या… कैंसर अस्पताल में महिला ने काटी हाथ की नसें, मौत

हर पहलू की की जा रही है जांच : एसपी शिमला

कैंसर अस्पताल शिमला में एक महिला मरीज ने चाकू से अपने हाथ की नसें काटकर आत्महत्या की है।

35 साल की महिला मंडी जिले के सुंदरनगर की रहने वाली थी और चार सप्ताह से अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था।

Indian Public school

बताया जा रहा है कि महिला दिमाग के कैंसर से पीड़ित थी और अपनी बीमारी से काफी परेशान थी। महिला पिछले काफी समय से परिजनों से कह रही थी कि अब वो बच नहीं पायेगी।

Bhushan Jewellers 2025

बताया जा रहा है कि मरीज के पास फल काटने के लिए चाकू रखा गया था। ऐसे में महिला ने चाकू से रात के समय में अपनी नसें काट लीं, लेकिन वार्ड के अन्य मरीजों को इसकी भनक तक नहीं लगी।

जब महिला के पति ने उसे देखा तो एकदम से अस्पताल के अंदर हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस ने चाकू को भी बरामद कर लिया है।जब वार्ड में महिला के पति ने देखा तो महिला उठ नहीं पा रही थी और न ही अपने स्थान से हिल पा रही थी।

पति ने महिला को हिलाया तो पाया कि महिला ने अपने हाथ की नसें काट ली थीं। इस बीच इसकी मृत्यु हो गई थी। इसके बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में शव को परिजनों को सौंप दिया गया। महिला कैंसर की अंतिम स्टेज पर थी।

पुलिस की मामले को लेकर जांच जारी है। अभी तक आत्महत्या के कारणों के पुख्ता सबूत हाथ नहीं लगे हैं। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।

चार हफ्ते से उपचाराधीन थी महिला

कैंसर अस्पताल के एचओडी डॉ. मनीश गुप्ता ने बताया कि एक महिला मरीज ने नसें काटकर आत्महत्या की है। हमारे अस्पताल में यह महिला चार हफ्तों से भर्ती थी। इसने रात के समय में यह कदम उठाया है। महिला ने इस तरीके से आत्महत्या क्यों की है इसको लेकर पुलिस भी जांच कर रही है।

हर पहलू की की जा रही है जांच : एसपी शिमला

एसपी शिमला मोनिका भुंटुगुरू ने बताया कि यह मामला पुलिस के ध्यान में आया है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम करवा लिया है और परिजनों को सौंप दिया है।

मरीज ने ऐसा कदम क्यों उठाया है इसको लेकर जांच की जा रही है। पुलिस की मामले को लेकर कार्रवाई जारी है। मामले को लेकर एक-एक पहलू को खंगाला जा रहा है।

Written by Newsghat Desk

हिमाचल में 2 युवकों से नशे की बड़ी खेप बरामद, आल्टो कार में सवार थे आरोपी

हिमाचल में 2 युवकों से नशे की बड़ी खेप बरामद, आल्टो कार में सवार थे आरोपी

बस से उतर कर भागने की फिराक में था युवक, फिर अचानक हुआ ऐसा…

बस से उतर कर भागने की फिराक में था युवक, फिर अचानक हुआ ऐसा…