in

बैटरी चोर गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, एक फरार

बैटरी चोर गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, एक फरार

बैटरी चोर गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, एक फरार

गोहर पुलिस ने दबोचे शातिर, चोरी का सामान बरामद

जिला कुल्लू के गोहर पुलिस थाना गोहर के अंतर्गत ग्राम पंचायत नौण व आसपास के इलाकों में टिप्परों की बैटरियां चोरी करने वाले दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने इन चोरों से बैटरियां भी बरामद कर ली हैं।

इस मामले में गोहर पुलिस ने बल्ह के गलमा निवासी चेतन व भौर के रूप सिंह नामक 2 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से गलमा नामक गांव से टिप्परों की 3 बड़ी बैटरियां बरामद कर ली हैं।

ओम चंद निवासी नौण ने पुलिस थाने में बैटरियां चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। इस बारे में जांच अधिकारी एएसआई ओम प्रकाश ने बताया कि मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
उन्होंने बताया कि इनका एक साथी अभी भी फरार है, जिसे जल्द ही दबोच लिया जाएगा।

Bhushan Jewellers Dec 24

थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने बताया कि चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है और अन्य वारदातों को भी सुलझाने में पुलिस लगी है। उन्होंने बताया कि चोरी की इस वारदात में कुछ अन्यों की संलिप्तता भी बताई जा रही है।

पुलिस का दावा है कि बड़ी जल्दी शातिर पुलिस की पकड़ में होंगे। उन्होंने बताया कि चोरी की घटना में शामिल कुछ ओर लोगों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है।

Written by Newsghat Desk

गुड न्यूज : डिपुओं में सस्ता हुआ खाने का तेल

गुड न्यूज : डिपुओं में सस्ता हुआ खाने का तेल

Amazon पर Offers की बरसात ! मात्र 3 हजार रुपये में पाएं Xiaomi का ये शानदार मोबाइल

Amazon पर Offers की बरसात ! मात्र 3 हजार रुपये में पाएं Xiaomi का ये शानदार मोबाइल