in

बॉलीवुड सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया पहुंचे हाजी अली दरगाह

बॉलीवुड सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया पहुंचे हाजी अली दरगाह

बॉलीवुड सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया पहुंचे हाजी अली दरगाह

अपनी मूवी के लिए मांगी दुआ…

मुंबई/अलीशा चंद्राकर

बॉलीवुड के दो नामचीन कलाकार टाइगर और तारा की फिल्म हीरोपंती २ इस फ्राइडे सिनेमा घरो में रिलीज़ होने वाली है। हीरोपंती 1 का एक डायलॉग “छोटी बची हो क्या ” इंटरनेट पर काफी चर्चा में है। हीरोपंती 2 की डेट सामने आ गई है।

हीरोपंती 1 को जनता से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। हीरोपंती 1 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन था ₹72.6 crore .

हर बार की तरह हीरोपंती 2 में भी जनता को ढेर सारा एक्शन ढकने मिलेगा। टाइगर का एक्शन और फाइट्स और तारा की खूबसूरती का एक अच्छा मिश्रण होगी ये मूवी। ईद के कुछ ही दिन पहले रिलीज़ होने का इस मोवी को फायदा भी मिल सकता है।

Bhushan Jewellers Dec 24

कोविड के बाद अब जब सिनेमा घर पुरी तरीके से खुल चुके है। तबसे अब तक सारी मूवीज को अच्छा रिस्पांस मिलते आया है।

अब जब हीरोपंती 2 की रिलीज़ डेट्स नज़दीक आगयी है तो कलाकारों को ये चिंता तो लगी रहती है की बॉक्स ऑफिस में उनकी मूवी कमाल दिखा पायेगी या नहीं।

इसी डर को हटाने के लिए टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया पहुंचे मुंबई की सबसे बड़ी दरगाह पर जिसका नाम है हाजी अली। टाइगर और तारा ने वह जाकर चादर भी चढाई और माता तक के अपने मूवी के सफल होने की प्रार्थना भी की।

तारा और टाइगर जब निकले तब वह काफी खुश नज़र आरहे थे। मुंबई के कई मीडिया कर्मियों ने उनकी तस्वीर भी ली।

अब देखना यह होगा की क्या हीरोपंती 2 बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा पाती है या नहीं। जानने के लिए जुड़े रहीये हमारे साथ..

Written by Newsghat Desk

जेसी जुनेजा अस्पताल द्वारा अंबोया में लगाया गया मुफ्त स्वास्थ्य शिविर….

जेसी जुनेजा अस्पताल द्वारा अंबोया में लगाया गया मुफ्त स्वास्थ्य शिविर….

दिल्ली से वापिस लौटने पर हाटी प्रतिनिधी मंडल का मस्तभोज क्षेत्र में गर्म जोशी से स्वागत…

दिल्ली से वापिस लौटने पर हाटी प्रतिनिधी मंडल का मस्तभोज क्षेत्र में गर्म जोशी से स्वागत…