भाजपा के मंडल मिलन कार्यक्रम में सीएम जयराम तो पहुंचे लेकिन वो नहीं आए….
कार्यक्रम के दौरान सीएम ने लगाई मीठी फटकार, पढ़ाया एकजुटता का पाठ….
विधानसभा क्षेत्र पांवटा साहिब के भाजपा मंडल मिलन कार्यक्रम में सीएम जयराम ठाकुर तो पहुंचे लेकिन पार्टी के आधा दर्जन नेताओं ने कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी। कयास लगाए जा रहे थे कि सीएम के इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद संगठन में उपज रहा गतिरोध समाप्त हो जाएगा।
लेकिन कार्यक्रम में कई नेताओं के नदारद रहने को सीएम ने गंभीरता से लिया और संगठन को मीठी फटकार लगाते हुए एकता का पाठ पढ़ाया।
बता दें कि पांवटा साहिब में आयोजित मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के भाजपा मंडल मिलन कार्यक्रम में भाजपा के आधा दर्जन वरिष्ठ नेताओं ने दूरी बनाकर रखी। जिसमें खुलकर भाजपा की गुटबाजी सामने आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब में कुछ समय से ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के साथ आधा दर्जन से अधिक भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी चली हुई है।
भाजपा का एक धड़ा काफी समय से अलग बैठक कर विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार कर रहे है। जिसमें ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की मुश्किलें बढ़ रही है। सोमवार देर रात को पांवटा साहिब में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भाजपा मंडल मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें कयास लगाया जा रहे थे कि रूठे हुए भाजपा नेताओं को कार्यक्रम में बुलाकर मुख्यमंत्री से इनकी नाराजगी दूर करवाई जाएगी।
लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंडल अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष संजय सिंघल, पांवटा साहिब ब्लॉक प्रधान संघ के अध्यक्ष मनीष तोमर, वरिष्ठ भाजपा नेता शिव सिंह असवाल, पूर्व बीडीसी सदस्य सुधीर गुप्ता आदि नेताओं ने मंडल मिलन कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी।
जिससे एक बार फिर से गुटबाजी सामने आ गई है। बैठक में कई कार्यकर्ताओं ने मुद्दा उठाया कि कुछ नेता सरकार के 4 साल में पूरे मजे ले चुके हैं। लेकिन जब चुनाव की बात आती है वह दूरी बनाए रखते हैं ऐसे नेताओं पर कारवाई होनी चाहिए।
मंडल मिलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी के लिए काम करें ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में सिरमौर से पांचों की पांचों सीटें भाजपा की जीत कर आएं।
दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।
हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।