in

भाजपा विधायक विशाल नैहरिया मामले में कानून अपना काम करेगा : भाजपा

भाजपा विधायक विशाल नैहरिया मामले में कानून अपना काम करेगा : भाजपा

प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा, सरकार का कोई दबाव नहीं…

भाजपा विधायक पर HAS पत्नी ने लगाए हैं गंभीर आरोप…

प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने धर्मशाला में प्रेसवार्ता में आश्वस्त किया कि भाजपा विधायक विशाल नैहरिया पर उनकी एचएएस पत्नी द्वारा लगाए मारपीट और प्रताड़ित करने के मामले को दबाने या फिर किसी का पक्ष लेने के लिए सरकार किसी प्रकार का दबाव नहीं डालेगी। पुलिस निष्पक्षता के साथ मामले में कार्रवाई करेगी।

BMB01

पावर कट : जिले में अब इस दिन रहेगी बिजली गुल…

उन्होंने कहा कि विधायक की एचएएस पत्नी का वीडियो वायरल हुआ है और पुलिस में भी लिखित शिकायत हुई है। पुलिस मामले में कार्रवाई करेगी। सरकार किसी भी प्रकार का दबाव नहीं डालेगी।

Bhushan Jewellers 04

पावर कट : 26 व 27 जून को इन इलाकों में  रहेगी विद्युत बाधित…

निलंबन के बाद आया कुल्लू के पूर्व एसपी गौरव सिंह का बयान…

सिरमौर : ढांग में गिरने से 18 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत

उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है और कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था। पुलिस पूरी संजीदगी के साथ मामले की जांच को आगे बढ़ाएगी। शिकायत के आधार पर ही पुलिस कार्रवाई करेगी।

क्या है पूरा मामला…

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से भाजपा विधायक विशाल नैहरिया के खिलाफ उसकी पत्नी ओशिन शर्मा ने मारपीट के आरोप लगाए हैं। मामले की पुष्टि कांगड़ा के SSP विमुक्त रंजन ने की है।

पांवटा साहिब में तीन युवक 7.35 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार…

पांवटा साहिब : कैसे लुटती थी दूल्हों को, पूछताछ में उगले ये राज…

वन क्षेत्रों में खनन करने पर 2.34 लाख जुर्माना वसूला, 2 जेसीबी, 1 टिप्पर, 3 ट्रैक्टर जब्त..

HAS अधिकारी ओशिन ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि पति विधायक विशाल नैहरिया मुझसे मारपीट करता है। उसने आगे रिश्ता न रखने की बात तक कही है।

दो महीने पहले ही विधायक नैहरिया व HAS अधिकारी ओशिन की शादी हुई थी। इसके बाद से ही उनका रिश्ता ठीक नहीं चल रहा था।

ओशिन का आरोप है कि वह और विशाल कॉलेज के समय से एक दूसरे को प्यार करते थे, उस दौरान भी विशाल उनके साथ मारपीट करते थे।

सिरमौर : सोनाक्षी तोमर ने संभाला अतिरिक्त उपायुक्त का कार्यभार…

जल्दी करें, सिरमौर के युवा अब ऑनलाइन पंजीकरण कर ले सकेंगे ये लाभ…

पांवटा साहिब : खारा, लाई व कुकड़ों के जंगल मे अवैध शराब की 7 भट्टियां नष्ट…

इस वजह से मैंने उनके साथ रिश्ता तोड़ दिया था। जब वे विधायक बने तो 2019 में मेरे पास आए और फिर मुझे विश्वास में लिया।

ओशिन ने बताया, ‘इसके बाद हमारा रिश्ता आगे बढ़ा। शादी से पहले हम चंडीगढ़ में एक होटल में रुके थे। उस दौरान भी विशाल ने मारपीट की और इमोशनल ब्लैकमेल किया।

Galaxy ITI 24 छात्रों को निशुल्क देगी कंप्यूटर ऑपरेटर की शिक्षा, पहले आएं पहले पाएं….

पास पड़ोस : श्मशान घाट में सो रहे दो युवकों की हत्या…

नदी-नालों में खनन पर पूरी तरह रोक, अब ढ़ाई महीने तक नहीं होगा खनन…

लेकिन मैं शादी के लिए मान गई और हमने कोर्ट मैरिज भी की। लेकिन शादी के बाद भी मुझसे मारपीट जारी है और मैंटली हरास किया जा रहा है। मुझे नहीं पता था कि विशाल ऐसा करते रहेंगे और वजह भी नहीं बताएंगे।’

जान का खतरा बताया…

ओशिन ने कहा कि मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा भी है, क्योंकि विशाल हमेशा मुझे और अपने आप को कुछ करने की धमकियां देते रहते हैं।

कई बार अपने आप को बोतल से या अन्य हथियारों से मार चुके हैं। इस संबंध में पुलिस में भी शिकायत दे दी है। पुलिस से सुरक्षा की मांग भी की है।

वहीं SSP जिला कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि ओशिन शर्मा ने उसके साथ हुई मारपीट की शिकायत पुलिस को सौंपी है।

कानून के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। विधायक नैहरिया से उनके आधिकारिक मोबाइल नंबर पर संपर्क साधने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन अटेंड नहीं किया।

Written by newsghat

पावर कट : जिले में अब इस दिन रहेगी बिजली गुल…

पावर कट : जिले में अब इस दिन रहेगी बिजली गुल…

कुल्लू प्रकरण : DIG मधुसूदन ने पुलिस मुख्यालय को सौंपी रिपोर्ट…

कुल्लू प्रकरण : DIG मधुसूदन ने पुलिस मुख्यालय को सौंपी रिपोर्ट…