in

भाजपा सरकार में बेरोजगार भटक रहे युवा : मोहब्बत अली

भाजपा सरकार में बेरोजगार भटक रहे युवा : मोहब्बत अली

भाजपा सरकार में बेरोजगार भटक रहे युवा : मोहब्बत अली

बतौर ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष पदभार संभालने के पश्चात बोले मोहब्बत अली

हिमाचल युवा कांग्रेस द्वारा पांवटा साहिब के युवा कांग्रेस के वर्किंग प्रेजिडेंट बनाए गए मोहब्बत अली ने अपना कार्यभार संभाल लिया है।

शनिवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस पांवटा साहिब में युवा कांग्रेस के नवयुक्त अध्यक्ष मोहबत अली ने मीटिंग में पदभार संभाला। इस दौरान काफी संख्या में युवा उपस्थित रहे।

Indian Public school

उन्होंने पद ग्रहण करते ही आईएसी प्रेसिडेंट वीवी श्रीनिवास, हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी अमन प्रीत सिंह लाली, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा प्रतिभा सिंह, विधायक विक्रमादित्य सिंह, युवा प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी, कार्यकारी अध्यक्ष यदूपति ठाकुर, पूर्व विधायक किरनेश जंग, जिला कांग्रेस के महासचिव हरप्रीत सिंह रतन, इंटक जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा, मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, युवा नेता अरिकेश जंग, भंगानी जोन कांग्रेस प्रदीप चौहान का धन्यवाद किया।

Bhushan Jewellers 2025

उन्होंने कहा कि वह युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ने और सच्ची निष्ठा के साथ कार्य करेंगे।उन्होंने कहा कि उन्हे हमेशा कांग्रेस परिवार औरअपने गांव सहित पूरे भगानी का सहयोग मिलता रहता है। बजुर्गों का युवाओं सहयोग आशीर्वाद मिला है।

उन्होंने विशेष तौर पर अपने क्लब नवयुवक मंडल एकता की जंग के सभी साथियों का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब का हर युवा यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष है। आज कांग्रेस पार्टी ने एक गरीब घर को इतना मान समान दिया है।

बीजेपी सरकार में आज युवाओं को रोजगार नही है, युवा बेरोजगार सड़कों पर भटक रहा है। महंगाई चरम सीमा पर है। बिजली के कटो से लोगों का जीना मुस्किल हुआ है। स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है।

इस मौके भाटांवाली पंचायत प्रधान राकेश चौधरी, संत राम, गुमान सिंह, दाता राम चौहान, दिलबाग सिंह, पृथ्वी चन्द, दर्शन सिंह, इकबाल सिंह, सुभाष शर्मा, लक्की, नितिन, प्रदीप, जावेद, रफीक अली, नसीम अली, मासूम अली, साजिद, माइकल, सोहेल, आसिफ, पवन दीप, जसवंत आदि पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Written by Newsghat Desk

जिला सिरमौर भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित, पढ़ें बैठक में क्या रहा

जिला सिरमौर भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित, पढ़ें बैठक में क्या रहा

रेहडी-फड़ी वालों को लाईसेंस जारी करने से पूर्व उनका पुलिस द्वारा सत्यापन करवाना करें सुनिश्चित: विवेक महाजन

रेहडी-फड़ी वालों को लाईसेंस जारी करने से पूर्व उनका पुलिस द्वारा सत्यापन करवाना करें सुनिश्चित: विवेक महाजन