in

भारत घोषित होगा हिंदू राष्ट्र ? या सरयू में जल समाधि लेंगे जगत गुरु

भारत घोषित होगा हिंदू राष्ट्र ? या सरयू में जल समाधि लेंगे जगत गुरु
भारत घोषित होगा हिंदू राष्ट्र ? या सरयू में जल समाधि लेंगे जगत गुरु

भारत घोषित होगा हिंदू राष्ट्र ? या सरयू में जल समाधि लेंगे जगत गुरु

भारत विविधता वाला देश है। यह विविधता जितनी प्रबल, भौगोलिक लिहाज से है। उतनी ही प्रबल विचारधारा, संस्कृति, और धर्म के लिहाज से भी है। और प्रत्येक धर्म के लोग, यह प्रयास करते ही रहतें है। कि उनके धर्म को श्रेष्ठ धर्म की मान्यता दी जाए।

Indian Public school

भारत में यह मांग एक लंबे समय से लगातार उठती आ रही है। कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए। परंतु तमाम तरह की विरोधों और अवरोधों के चलते यह कभी संभव नहीं हो पाया।

Bhushan Jewellers 2025

अभी एक बार फिर यह विषय में अचानक से चर्चा में आ गया है। जब एक महंत ने सरकार को अल्टीमेटम दे दिया। कि सरकार हर हालत में 2 अक्टूबर तक भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करें।

जगत गुरु परमहंस आचार्य ने दी, चेतावनी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अयोध्या में जगत गुरु परमहंस आचार्य ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है, कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए।

इसके लिए उन्होंने सरकार को 2 अक्टूबर तक का समय दिया है। आपको बता दें, कि महंत ने सरकार को चेतावनी दी है। कि अगर 2 अक्टूबर तक भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं किया गया। तो वे सरयू में जल समाधि ले लेंगे।

मुस्लिम और क्रिश्चियन की, नागरिकता रदद् हो

आपको जानकर हैरानी होगी कि महंत की मांग में भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग और 2 तारीख तक के अल्टीमेटम के अतिरिक्त कुछ मांगे और भी शामिल है। जो भारतीय संविधान के अनुरूप संभव नहीं है।

बता दें कि, महंत ने मांग की है। कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के साथ-साथ मुस्लिम और क्रिश्चियनों की नागरिकता भी रद्द होनी चाहिए।

कफन पूजन का लिया संकल्प

महंत जी ने तब हद कर दी। जब उन्होंने तपस्वी छावनी परिसर में कफन पूजन किया, और यह संकल्प लिया कि अगर 2 अक्टूबर तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो 2 अक्टूबर को 12:00 बजे को उसी कफन को धारण कर सरयू में जल समाधि ले लेंगे।

Written by newsghat

नदी में डूबने से 12 वर्षीय बालक की मौत, बेटे को बचाने कूदी मां को प्रवासी मजदूर ने बचाया

नदी में डूबने से 12 वर्षीय बालक की मौत, बेटे को बचाने कूदी मां को प्रवासी मजदूर ने बचाया

सिरमौर में लोक उत्सव में कलाकारों ने दिखाई प्रतिभा, कोरोना नियमों के तहत आयोजन

सिरमौर में लोक उत्सव में कलाकारों ने दिखाई प्रतिभा, कोरोना नियमों के तहत आयोजन