in

भारत विकास परिषद पांवटा साहिब भारत को जानो एवं राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता आयोजित

भारत विकास परिषद पांवटा साहिब भारत को जानो एवं राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता आयोजित

भारत विकास परिषद पांवटा साहिब भारत को जानो एवं राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता आयोजित

भारत विकास परिषद पांवटा साहिब शाखा द्वारा भारत को जानो एवं राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ये आयोजन एवीएन रिजॉर्ट बातामंडी के भव्य सभागार में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान भारत को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में पांवटा साहिब क्षेत्र के 8 विद्यालयों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में श्री वेद प्रकाश अग्निहोत्री तहसीलदार पांवटा साहिब शामिल हुए।

Bhushan Jewellers Dec 24

उन्होंने अपने संबोधन में प्रतिभागी विद्यार्थियों को कर्म करते रहने एवं फल की इच्छा ना रखते हुए अपने जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इसके साथ ही उन्होंने प्रतिभागियों को अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की, ताकि राज्य स्तर पर होने वाली इन प्रतियोगिताओं में भारत विकास परिषद पांवटा साहिब शाखा की विजेता टीम शानदार प्रदर्शन कर सकें।

भारत विकास परिषद पांवटा साहिब शाखा के अध्यक्ष नीरज गोयल ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों एवं प्रतिभागियों का शानदार स्वागत किया। वहीं परिषद सचिव अनिल सैनी ने सभी का धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए भारत विकास परिषद शाखा द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों में अपना योगदान प्रेषित करने के लिए आह्वान किया।

भारत विकास परिषद पांवटा साहिब शाखा के संस्थापक अध्यक्ष देवी दयाल गुप्ता, संस्थापक सदस्य डॉ राजीव गुप्ता, डॉ राकेश धीमान , नरेश खपड़ा, नवल किशोर अग्रवाल, वेद प्रकाश जिंदल, अजय शर्मा, रवि सैनी, नीरज उधवानी एवं हरविंदर कुमार अध्यक्ष श्री जगन्नाथ सेवा समिति, अन्य सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान पांवटा साहिब क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्तित्व, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य अध्यापक एवं प्रतिभागी विद्यार्थियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने में अपना संपूर्ण योगदान दिया।

सबसे पहले भारत को जानो वरिष्ठ वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग की 2 प्रतियोगिताओं का आयोजन संपन्न हुआ।

अंत में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता 2022 का भी विधिवत आयोजन हुआ, जिसमें पांवटा साहिब क्षेत्र के 8 विद्यालयों ने भाग लिया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे:

वरिष्ठ वर्ग प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में वंशिका एवं अदिति डिवाइन विजन स्कूल माजरा ने प्रथम स्थान एवं ज्योति एवं कृतिका विद्यापीठ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब ने द्वितीय स्थान अर्जित किया।

वहीं कनिष्ठ वर्ग में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के अंतर्गत मितुल पांडे एवं राधिका मालपानी, दून वैली पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब ने प्रथम स्थान अर्जित किया। इसी क्रम में आर्यन प्रजापति एवं कैलाश चौधरी एरोनडाइट वर्ल्ड स्कूल, पांवटा साहिब ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता 2022 में 4 विद्यालयों की टीमों ने भागीदारी सुनिश्चित की एवं परिणाम इस प्रकार रहे:

डिवाइन विजडम स्कूल माजरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं दून वैली स्कूल पांवटा साहिब भाटावाली ने द्वितीय स्थान अर्जित किया।

कार्यक्रम के दौरान जीवन प्रकाश जोशी ने बेहतरीन मंच संचालन कर भूरी भूरी प्रशंसा के पात्र बने।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में नवल किशोर अग्रवाल, भूपेश धीमान एवं प्रतिभा पांडे ने निर्णायक मंडल के रूप में अपनी भूमिका सुनिश्चित की।

वही भारत को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग में अयूब खान मुख्य अध्यापक एवं अशोक कुमार विज्ञान अध्यापक ने क्विज मास्टर की भूमिका अदा करते हुए बेहतरीन रूप से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संचालन सुनिश्चित करवाया।

इस प्रतियोगिता में पांवटा साहिब क्षेत्र से डिवाइन व्हिज्डम स्कूल माजरा, दून वैली पब्लिक स्कूल भाटा वाली, एरो डाइट वर्ल्ड पांवटा साहिब, जिंदल पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब, बीबी जीत कौर सेकेंडरी स्कूल, विद्यापीठ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ग्लोबल पब्लिक स्कूल एवं एकमात्र शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास के प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।

सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। विजेता टीम आगामी 15 तारीख को सोलन में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भारत विकास परिषद पांवटा साहिब शाखा का प्रतिनिधित्व करेंगे।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

Written by newsghat

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी पांवटा साहिब व श्री रेणुका जी में करेंगे करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी पांवटा साहिब व श्री रेणुका जी में करेंगे करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

RuPay Credit Card Update 2022: वाह RuPay क्रेडिट कार्ड होल्डर्स की खुली लॉटरी, अब UPI पर बिना चार्ज के कर सकेंगे लेन-देन

RuPay Credit Card Update 2022: वाह RuPay क्रेडिट कार्ड होल्डर्स की खुली लॉटरी, अब UPI पर बिना चार्ज के कर सकेंगे लेन-देन