भेल पुरी बेचने वाले ने लगा दिया 5 करोड़ का चूना
पिछले 16 वर्षों से लगातार था भेलपुरी का ठेला, पढ़ें क्या है पूरा मामला
एक भेल पुरी बेचने वाले ने करीब 300 लोगों को 5 करोड़ का चूना लगा कर भाग गया। बाद में जालसाजी का पता लगने के बाद लोगों ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।
यह खबर अन्य खबरों से थोड़ा हटकर है जो कि उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से निकलकर सामने आ रही है। जहां नौहझील कस्बा निवासी ने वारदात को अंजाम दिया।
पिछले 16 वर्षों से लगातार था भेलपुरी का ठेला
आरोपी नरेंद्र पुजारी कस्बे के चमन चौराहे के पास पिछले 16 वर्षों से मैनपुरी का ठेला लगाता था वह बहुत ही व्यवहार कुशलता इसी का फायदा उठाकर उसने अपने धंधे के साथ लोगों को झांसे में लेकर मासिक रूप से पैसे जमा करने वाली कई कमेटी बनाई।
पुलिस के अनुसार आरोपी ज्यादा ब्याज देने की बात कहकर लोगों से रुपए जमा कराने हैं लगा जिसके बाद धीरे-धीरे करके तीन सौ लोग उसके झांसे में आ गए।
पहले जीता विश्वास फिर लगाया चूना
आरोपी कुछ रकम को लेकर ब्याज सहित उसे वापस कर देता था इसलिए लोगों का उस पर विश्वास हो गया और इसी का फायदा उठाकर उसने पैसों को इकट्ठा किया 20 नवंबर की रात अचानक गायब हो गया।
लोगों ने उसकी पत्नी से मुलाकात कर उसके बारे में जानना चाहा तो उसने कहा कि उसे नहीं मालूम कि वह कहां गया है और अंत में पुलिस से शिकायत की गई फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।