in

भेल पुरी बेचने वाले ने लगा दिया 5 करोड़ का चूना

भेल पुरी बेचने वाले ने लगा दिया 5 करोड़ का चूना

भेल पुरी बेचने वाले ने लगा दिया 5 करोड़ का चूना

पिछले 16 वर्षों से लगातार था भेलपुरी का ठेला, पढ़ें क्या है पूरा मामला

एक भेल पुरी बेचने वाले ने करीब 300 लोगों को 5 करोड़ का चूना लगा कर भाग गया। बाद में जालसाजी का पता लगने के बाद लोगों ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।

यह खबर अन्य खबरों से थोड़ा हटकर है जो कि उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से निकलकर सामने आ रही है। जहां नौहझील कस्बा निवासी ने वारदात को अंजाम दिया।

Indian Public school

पिछले 16 वर्षों से लगातार था भेलपुरी का ठेला

Bhushan Jewellers 2025

आरोपी नरेंद्र पुजारी कस्बे के चमन चौराहे के पास पिछले 16 वर्षों से मैनपुरी का ठेला लगाता था वह बहुत ही व्यवहार कुशलता इसी का फायदा उठाकर उसने अपने धंधे के साथ लोगों को झांसे में लेकर मासिक रूप से पैसे जमा करने वाली कई कमेटी बनाई।

पुलिस के अनुसार आरोपी ज्यादा ब्याज देने की बात कहकर लोगों से रुपए जमा कराने हैं लगा जिसके बाद धीरे-धीरे करके तीन सौ लोग उसके झांसे में आ गए।

पहले जीता विश्वास फिर लगाया चूना

आरोपी कुछ रकम को लेकर ब्याज सहित उसे वापस कर देता था इसलिए लोगों का उस पर विश्वास हो गया और इसी का फायदा उठाकर उसने पैसों को इकट्ठा किया 20 नवंबर की रात अचानक गायब हो गया।

लोगों ने उसकी पत्नी से मुलाकात कर उसके बारे में जानना चाहा तो उसने कहा कि उसे नहीं मालूम कि वह कहां गया है और अंत में पुलिस से शिकायत की गई फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Written by Newsghat Desk

केदार सिंह जिंदान हत्या के 2 दोषियों को आजीवन कारावास, तीसरे को कठोर कारावास

केदार सिंह जिंदान हत्या के 2 दोषियों को आजीवन कारावास, तीसरे को कठोर कारावास

74 लाख का लालच देकर साईबर ठगों ने लूटे 10.98 लाख

74 लाख का लालच देकर साईबर ठगों ने लूटे 10.98 लाख