in ,

मंत्री जी ! यहां ग्रामीणों को पीना पड़ रहा दूषित पानी…

मंत्री जी ! यहां ग्रामीणों को पीना पड़ रहा दूषित पानी…

मंत्री जी ! यहां ग्रामीणों को पीना पड़ रहा दूषित पानी…

आंज भोज के बढ़ाना में समस्याओं का अंबार, ग्रामीणों ने मंत्री को सुनाई समस्याएं

बहुउद्देशीय परियोजनायें एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने ग्राम पंचायत बढाना में लोगों की समस्याएं सुनी।

इस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं सुनाई। ग्रामीणों ने कहा कि भवन किल्लोड के निर्माण के लिए भी धन राशि दी जाए, किल्लोड़ से बस चले वाया क्लाता, टोरुं, डांडा आँज को डिस्ट्रिक रॉड में तब्दील किया जाए, ग्राम पंचायत बढाना के लिए फिल्टर पानी दिया जाए, बडाना में बिजली का ट्रासफार्मर है जो कभी खराब हो जाता है तो इससे ग्रामीणों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

ट्रांसफार्मर गांव से बाहर है और ग्रामीणों की मांग है कि उसे गांव के अंदर लगाया जाए, होने के चलते समस्या होती है, वहीं बढाना में नई वेटनरी पशु खोला जाए, इसके अलावा बैंक शाखा खोली जाए क्योंकि यहां के लोगों को दूर दराज बैंक के काम से जाना पड़ता है।

Bhushan Jewellers Dec 24

वहीं, खोदरी माजरी, क्लाता, बडाना, किलोड को मिलाकर एक नया पटवार खाना खोला जाए।

ग्रामीणों ने मांग उठाई की किल्लोड में एयरटेल का टावर लगाया जाए, इंटरनेट के लिए बच्चों को परेशानी होती है, क्योंकि बढाना गांव की बात करें तो यह सबसे नीचे गहराई में है, जिसके कारण अक्सर ही नेटवर्क समस्या अक्सर ही यहां बनी होती है। वहीं इन सभी मांगों का एक मांग पत्र ग्रामीणों के द्वारा ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम को सौंपा।

इस मौके पर बढाना, क्लाता, टोरुं, डांडा आंज, भेळा, नगेता, भरली, बनोर, शिवा शनोग आदि क्षेत्रों से दर्जनों ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे ।

वहीं बढाना गांव में जल की सबसे अधिक समस्या है, जिसको देखते हुए ग्रामीणों ने ऊर्जा मंत्री को यह तक कह दिया कि “वह पानी एक बार आपको भी पिलाया जाए तो शायद इस पानी को आप पी नही पाओगे, क्योंकि वह पानी पीने योग्य नही है, इतनी बुरी दशा पानी की है, ग्रामीणों को इस कड़कड़ाती ठंड में दूर प्राकृतिक स्त्रोत से पानी ढोना पड़ता है”।

वहीं ग्राम प्रधान देवराज नेगी ने ऊर्जा मंत्री को शाल व टोपी देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक कम्युनिटी हाल बनाया जाए, ताकि शादी,ब्ययह जैसे कार्यक्रम यहां हो सके, किलोड से भेळा होता हुआ रॉड जो पुरुवाला में मिलता है उसको सही किया जाए, दूसरी और सामुदायिक भवन बनाया जाए।

प्रीति पारछे की रिपोर्ट

Written by Newsghat Desk

ईसाई समुदाय ने मांगा क्रिश्चियन ग्रेव्यार्ड की समस्याओं का समाधान, डीसी को सौंपा ज्ञापन

ईसाई समुदाय ने मांगा क्रिश्चियन ग्रेव्यार्ड की समस्याओं का समाधान, डीसी को सौंपा ज्ञापन

आंज भोज क्षेत्र में शीघ्र ही होगा सीएम का दौरा : सुखराम चौधरी

आंज भोज क्षेत्र में शीघ्र ही होगा सीएम का दौरा : सुखराम चौधरी