मंदिर में खून से लथपथ मिली पुजारी व पुजारिन की लाश..
5 माह पहले पुजारी को मिला था ₹14 लाख का मुआवजा, क्या है पूरा मामला..
इलाके के जाने माने मंदिर में दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। यहां मंदिर में रहने वाले पुजारी और एक पुजारिन की बेरहमी से हत्या कर दी गई। दोनों की लाश खून से लथपथ मंदिर परिसर में बरामद की गई है।
क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं
आपको बता दें कि घटना इंडो नेपाल बॉर्डर के सीमावर्ती थाना क्षेत्र महादेईया की है जहां नेपाल निवासी 68 वर्षीय महिला पुजारी पिछले 25 साल से कारण देवी मंदिर में रहते हुए पूजा-अर्चना करती थी।
वह 23 वर्षीय पुजारी राम रतन मिश्र भी मंदिर में पूजा का काम करता था बताया जा रहा है कि वह महादेईया गांव की रहने वाली थी।
हत्या की सूचना मिलते ही एसपी प्रदीप गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए और फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाकर जांच शुरू कर दी। खबर उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से सामने आई है।
5 माह पहले पुजारी को मिला था ₹14 लाख का मुआवजा, पुलिस कर रही पूछताछ
आपको बता दें कि मंदिर में रहने वाले पुजारी राम रतन मिश्र के खेत को रोहिणी नदी पर बनने वाले बैराज के लिए अधिग्रहित किया गया था जिसके मुआवजे के रूप में उन्हें 1400000 रुपए मिले थे।
तो वही पुलिस ग्रामीणों से लगातार पूछताछ कर रही है लेकिन अभी तक हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इससे प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।