मजारें तोड़ने की घटनाओं को लेकर एएसपी से शिकायत, मांगी कार्रवाई
-प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय सोलंकी के नेतृत्व में विभिन्न समुदाय के लोगों ने सौंपी शिकायत
-कांग्रेसी नेता ने की आपसी भाईचारे को बनाए रखने की अपील
निर्वाचन क्षेत्र नाहन में पिछले कुछ दिनों में असमाजिक तत्वों द्वारा मजारें तोड़ने की घटनाओं को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय सोलंकी के नेतृत्व में विभिन्न समुदाय से ताल्लुक रखने वाले स्थानीय लोगों ने जिला की एएसपी सिरमौर को एक लिखित शिकायत सौंपी है।
इस सिलसिले में एक प्रतिनिधिमंडल ने एएसपी सिरमौर से मुलाकात कर शिकायत के माध्यम से ऐसे असमाजिक तत्वों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
मीडिया से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सोलंकी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में नाहन विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में असामाजिक तत्वों द्वारा मजारे तोड़ने की घटनाएं सामने आ रही है।
उन्होंने कहा कि इन स्थलों पर न केवल मुस्लिम बल्कि हिंदू समुदाय के लोग भी आते है। ऐसा यहां इसलिए भी है कि नाहन क्षेत्र में आपसी भाईचारा कायम है और अब कुछ असामाजिक तत्व इस माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
अजय सोलंकी ने कहा कि इस तरह की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि वह ऐसे असामाजिक तत्वों के बहकावे में न आए और पूर्व की भांति चले आ रहे आपसी भाईचारे को बनाए रखें। उन्होंने इस मामले में एएसपी सिरमौर से भी उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
उधर इस मामले में जिला के एसपी बबीता राणा ने प्रतिनिधि मंडल को इस मामले में उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।