रेणुका गोस्वामी। मनाली। मनाली संत निरंकारी शाखा मनाली में भी 75 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर संत निरंकारी मिशन द्वारा अर्बन ट्री क्लस्टर अभियान का शुभारंभ किया गया। वननेस वन नाम की इस परियोजना को सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से संपूर्ण भारत में 22 राज्यों के 280 शहरों में चयनित लगभग 350 स्थानों पर आयोजित किया गया, जिसमें लगभग डेढ़ लाख वृक्षों का रोपण किया गया। भविष्य में इनकी संख्या में वृद्धि होने की संभावना है। इस महाअभियान में संत निरंकारी मिशन के सेवादारों एवं श्रद्धालुओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही l इस मुहिम में संत निरंकारी मिशन की अतिरिक्त केंद्र व राज्य सरकार स्थानीय प्रशासन उन्हें शैक्षणिक संस्थान एवं आर डब्लू ए आदि के लोग भी सम्मिलित हुए।
इस अभियान का शुभारंभ करते हुए सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने कहा कि प्राणवायु जो हमें इन वृक्षों से प्राप्त होती है धरती पर इसका संतुलन बनाने के लिए हमें स्थान स्थान पर वनों का निर्माण करना आवश्यक है, जिससे कि अधिक मात्रा में ऑक्सीजन का निर्माण होगा और उतनी ही शुद्ध वायु प्राप्त होगी, जिस प्रकार वननेस वन का स्वरूप अनेकता में एकता का दृश्य प्रस्तुत करता है। उसी प्रकार मानव को भी समस्त भेदभाव को बुलाकर शांतिपूर्ण सह अस्तित्व के भाव में रहकर संसार को निखारते चले जाना है।
जोन नंबर 6 के जोनल इंचार्ज रामकिशन अभिलाषी ने सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का धन्यवाद किया और कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्य होते रहे l कुल्लू के संयोजक बीआर रबी भी मौके पर मौजूद रहे। सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज ने वर्ल्ड सीनियर सिटीजन डे का जिक्र करते हुए उदाहरण दिया कि जिस प्रकार बड़े बुजुर्गों का आशीष हमारे लिए अनिवार्य है,उसी प्रकार से वृक्ष भी हमारे लिए जीवन के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है वननेस वन नाम की इस परियोजना के अंतर्गत संपूर्ण भारत के विभिन्न स्थानों पर वृक्षों के समूह लगाए गए, जिन की अधिक संख्या के प्रभाव से आसपास का वातावरण प्रदूषित होने से बचेगा और स्थानीय तापमान भी नियंत्रित रहेगा सभी वृक्षों को स्थानीय जलवायु एवं भौगोलिक परिवेश के अनुसार ही रोपा गया संत निरंकारी मिशन के सेवादार वृक्षों को लगाने के उपरांत 3 वर्षों तक इसका नियंत्रण देखभाल करेंगे।