मनाली से 60 वर्षीय बुजुर्ग लापता, परिजनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी मांगी ढूंढने में मदद
सुबह निकले थे सैर के लिए, अभी तक नहीं पहुंचे घर
हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली से एक 60 वर्षीय बुजुर्ग लापता है। सुबह सवेरे बुजुर्ग सैर के लिए निकले थे, लेकिन अभी तक घर नहीं लौटे हैं। ऐसे में परिवारजन चिंतित है और उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने के साथ-साथ सोशल मीडिया के माध्यम से भी लापता बुजुर्ग को ढूंढने में मदद की गुहार लगाई है।
दरअसल मनु की नगरी मनाली के जगतसुख के रहने वाले मोहन लाल शर्मा उम्र 60 साल, जोकि टूरिज़्म से रिटायर्ड है, सुबह के समय सैर पर निकले थे। घर न पहुंचने पर परिजनों ने पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है।
बुजुर्ग के परिजन रमन शर्मा ने बताया कि यदि किसी को भी इन के बारे में कोई भी जानकारी मिले, तो कृपया 7018020439 नम्बर में सम्पर्क करें। उन्होंने कहा कि पुलिस तो ढूंढने के प्रयास कर ही रही है, लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से आप लोगों की सहायता से और मदद मिलेगी। (मनाली से रेणुका गोस्वामी)