in

महज 30 मिनट में मिल सकेगा 20 लाख तक का लोन, BharatPe ने शुरू की यह शानदार और नई सुविधा!

महज 30 मिनट में मिल सकेगा 20 लाख तक का लोन, BharatPe ने शुरू की यह शानदार और नई सुविधा!

महज 30 मिनट में मिल सकेगा 20 लाख तक का लोन, BharatPe ने शुरू की यह शानदार और नई सुविधा!

यदि आपको भी अचानक किसी इमरजेंसी में पैसों की आवश्यकता पड़ती है तो आप भी भारतपे (BharatPe) के गोल्ड लोन स्कीम का लाभ ले सकते हैं| अपने कस्टमर्स के लिए फिनटेक फर्म BharatPe गोल्ड लोन की सुविधा लेकर आया है| जिसके लिए कंपनी द्वारा नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) के साथ हाथ मिलाया गया है|

पिछले कुछ दिनों के हुए विवादों के कारण कंपनी काफी सुर्खियों में रही है| अशनीर ग्रोवर जो कंपनी के संस्थापक रहे हैं उनको अब कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है| इसके अतिरिक्त अब प्रवर्तन एजेंसियों कई मामलों में अशनीर ग्रोवर और कंपनी के लेनदेन की जांच कर रही है|

कंपनी द्वारा गोल्ड लोन की सुविधा लॉन्च करने के बाद बताया कि अभी यह सर्विस कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे शहरों में शुरू की है| इसके बाद इसमें धीरे-धीरे विस्तार करते हुए इसे 20 शहरों तक ले जाने की योजना है| इसके साथ ही कंपनी अब गोल्ड लोन के माध्यम से 500 करोड़ रुपए का लोन बांटने की तैयारी में है|

Bhushan Jewellers Dec 24

BharatPe से मिलेगी 30 मिनट में गोल्ड लोन की सुविधा

BharatPe ने बताया है कि कंपनी ग्राहकों को सिर्फ 30 मिनट में गोल्ड लोन की सुविधा देगी, जिसके लिए कंपनी डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल कर रही है| इसके साथ ही कंपनी ने बताया है कि यह गोल्ड लोन काफी आकर्षक और किफायती ब्याज दर पर शुरू किया जाएगा| ग्राहक इसका फायदा 4.68 प्रतिशत की सालाना ब्याज दर या 0.39 प्रतिशत महीने की ब्याज दर पर इस लोन का फायदा ले सकेंगे|

इतनी होगी अवधि

कंपनी द्वारा यह लोन की सुविधा फिलहाल 1 वर्ष के लिए शुरू की गई है| मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतपे के कार्यकारी सुहैल समीर बताते हैं कि गोल्ड लोन के जरिए हमने सुरक्षित लोन कैटेगरी में प्रवेश किया है, इस लोन के माध्यम से हम छोटे और MSME उद्योगों की सहायता कर पाएंगे| इस लोन को पायलट प्रोजेक्ट आधारित शुरू किया गया था जिसके रिजल्ट काफी शानदार रहे हैं| कंपनी द्वारा इस लोन को 3, 6 और 12 महीने की अवधि के लिए शुरू किया गया है|

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ| हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|

Written by Newsghat Desk

आज होने वाली कैबिनेट बैठक में क्या लिए जा सकते है निर्णय

आज होने वाली कैबिनेट बैठक में क्या लिए जा सकते है निर्णय

ठाकुर रघुवीर सिंह का “बल्लै बल्लै मेरी इंडियन आर्मी” यूट्यूब चैनल ‘हाटी स्वर’ पर हुआ लॉन्च…

ठाकुर रघुवीर सिंह का “बल्लै बल्लै मेरी इंडियन आर्मी” यूट्यूब चैनल ‘हाटी स्वर’ पर हुआ लॉन्च…