महिला किसानों ने जानी एकीकृत कृषि संबंधी ज्ञान की बारीकियां, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ. पंकज मित्तल ने दी जानकारी
कृषि विज्ञान केंद्र, सिरमौर (धौलाकुआं) में उच्च आय हेतु एकीकृत कृषि विषय पर आयोजित किए जा रहे छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज दिनांक 10 सितंबर को समापन हुआ।
इस शिविर में उपस्थित महिला किसानों को उन्नत फसल प्रबंधन, रोग एवं कीट नियंत्रण, मशरूम उत्पादन, फसल उत्पादों का मूल्य वर्धन, वर्ष भर सब्जी उत्पादन तकनीक, हरा चारा उत्पादन, उन्नत कृषि यंत्रों का प्रयोग, पशुपालन प्रबंधन तकनीक, फूलों एवं फलदार पौधों की उत्पादन तकनीक, दलहन-तिलहन फसल उत्पादन एवं कृषि संबंधी अन्य विषयों पर 5-10 सितंबर तक प्रशिक्षित किया गया।
कृषि विज्ञान केंद्र, सिरमौर के प्रभारी एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ. पंकज मित्तल ने बताया की सतलुज जल विद्युत निगम द्वारा प्रायोजित इस प्रशिक्षण शिविर में जिला की 25 महिला किसानों ने भाग लिया और एकीकृत कृषि संबंधी ज्ञान की बारीकियों को प्रयोगात्मक एवं व्यवहारिक तौर पर सीखा और समझा ताकि वह इस जानकारी के इस्तेमाल से अपनी कृषि आय में बढ़ोतरी कर सकें।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।
डॉ. मित्तल ने बताया कि इस छह दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न विषयों में महारत रखने वाले विशेषज्ञों संगीता अत्री, डॉ. विशाल सिंह राणा, डॉ. सुखदेव सिंह, डॉ. धीरेंद्र सिंह, डॉ. प्रियंका ठाकुर, डॉ. हर्षिता सूद, डॉ. शिवाली धीमान, डॉ. सौरव शर्मा, डॉ. भीम पारीक एवं डॉ. कनिका बाघला ने प्रशिक्षणार्थियों को जागरूक एवं प्रशिक्षित किया ताकि वह भी उन्नत कृषि-खुशहाल किसान अभियान में भागीदारी से अपनी कृषि आय में वृद्धि कर सकें।
इस अवसर पर किसानों को दुधारू पशुओं के लिए खनिज मिश्रण, कृमिनाशक दवाइयां एवं कृषि जानकारी से संबंधित साहित्य भी उपलब्ध करवाया गया।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।