मांगों के आगे झुका शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय, धरना देने पहुंचे थे प्राथमिक शिक्षक
भारी बारिश के बावजूद भारी संख्या में कार्यालय को घेराव करने पहुंचे थे प्राथमिक शिक्षक
धरना देते ही वार्ता के लिए बुलाए शिक्षक, मुख्य मांगों मनवाने में हुए कामयाब
आखिरकार राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला सिरमौर इकाई अपनी मांगों को मनवाने में कामयाब हो गई है और मांगों को जल्द पूरा करने को लेेकर प्राइमरी शिक्षा उपनिदेशक सिरमौर ने लिखित आश्वासन दिया है।
गुरूवार को भारी बारिश के बीच अपने निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिला भर के शिक्षकों ने नाहन में शिक्षा उपनिदेशक प्राइमरी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया।, शिक्षा उपनिदेशक ने तुरंत शिक्षकों को वार्ता के लिए बुला लिया। इसके बाद धरना प्रदर्शन बैठक में तब्दील हो गया। करीब अढ़ाई से 3 घंटे चली बैठक में आखिरकार शिक्षा उपनिदेशक प्राइमरी को लिखित रूप से आश्वासन देना पड़ा और शिक्षक संघ अपनी मांगों को मनवाने में कामयाब हो गया।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेश ठाकुर ने बताया कहा कि आज धरना प्रदर्शन निश्चित किया गया था, जोकि कुछ समय बाद विभाग के साथ बैठक में तब्दील हो गया, क्योंकि शिक्षा उपनिदेशक ने शिक्षकों को वार्ता के लिए बुला लिया। ठाकुर ने कहा कि विभाग की ओर आज मांगांे को जल्द पूरा करने का लिखित आश्वासन दिया गया है, जिसके बाद धरने प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले प्राथमिक शिक्षकों ने जिला प्रशासन को भी इस बाबत ज्ञापन सौंपा था, जिसमें न केवल शिक्षा उपनिदेशक प्राइमरी पर मांगों को लेकर गंभीर आरोप लगाए गए थे, बल्कि कार्यालय स्टाफ की कार्यप्रणाली को भी कटघरे में खड़ा किया था।