in

मां बनी अपने ही बच्चे की सौदागर, मां, नाना और बिचौलिए समेत खरीदार गिरफ्तार, पांवटा साहिब के हैं आरोपी, पढ़ें पूरा मामला

मां बनी अपने ही बच्चे की सौदागर, मां, नाना और बिचौलिए समेत खरीदार गिरफ्तार, पांवटा साहिब के हैं आरोपी, पढ़ें पूरा मामला

मां बनी अपने ही बच्चे की सौदागर, मां, नाना और बिचौलिए समेत खरीदार गिरफ्तार, पांवटा साहिब के हैं आरोपी, पढ़ें पूरा मामला

हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में तीन महीने के मासूम का आठ लाख रुपये में मां ने ही सौदा तय कर दिया है। जिसके बाद पुलिस ने मां समेत पूरे गिरोह को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने दबिश देकर मां, नाना और बिचौलिए के साथ ही खरीदार को गिरफ्तार तो किया ही है साथ में पांच लाख रुपए की नकदी भी बरामद की है जोकि राशि खरीदार से बतौर एडवांस ली गई थी।

Indian Public school

मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि राज बिहार फेस-1 फुटबाल ग्राउंड के पास एक घर में बच्चे की खरीद-फरोख्त की सूचना मिली थी।

Bhushan Jewellers 2025

जिसके बाद कनखल थाने की टीम ने मौके पर छापे मारी की जहां पुलिस द्वारा बच्चे की मां मोनिका, नाना पिंटू निवासी ग्राम शुभखेड़ा पांवटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश तथा हाल पता बलराम वाली गली निकट फुटबॉल ग्राउंड जगजीतपुर कनखल एवं बच्चे के खरीदार महादेव निवासी रानीपोखरी देहरादून और बिचौलिया एवं महादेव की बहन हर्षी निवासी राजागार्डन गली नंबर तीन कनखल को गिरफ्तार कर लिया।

मामले में पुष्टि करते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी महादेव की शादी को 10 साल हो गए है उसके पास केवल एक बेटी है। बेटे की इच्छा से उसने अपनी बहन हर्षी को कहा कि वह कहीं से बेटा गोद लेना चाहता है तथा बहन हर्षी ने भी उसके लिए बेटे की तलाश करनी शुरू कर दी।

तलाश के दौरान हर्षी को पता चला कि जगजीतपुर कनखल की मोनिका का पति से कुछ समय पहले तलाक हो गया है। उसका तीन माह का बच्चा है जिसे वह बेचना चाहती है। जिसकी जानकारी हर्षी ने अपने भाई महादेव को दी और मोनिका से बच्चा खरीदने हरिद्वार आ गए।

बता दें कि, मोनिका अपने पिताजी पिंटू के साथ रहकर किसी तरह अपनी जिंदगी का रहबर सर घरों में झाड़ू पोछा कर के रही थी, मोनिका का उसके पति के साथ तलाक हो चुका था तथा उसके तीन बच्चे थे दो बेटे और एक बेटी तीसरा बच्चा यानि बेटा होने के बाद पैसे के लालच में आने पर उसने उसका सौदा कर डाला।

सौदा आठ लाख रुपये में तय हुआ जिसमे से पांच लाख रुपये बतौर एडवांस दे दिए। जबकि बाकी तीन लाख रुपये बाद में देना तय हुआ।

वहीं, महादेव भी वंश को आगे बढ़ाने की चाह में अपराधी बन गया वह बजाए कानूनी तरीके से बेटा गोद लेने के बदले खरीद-फरोख्त से बेटा लेना चाह रहा था जिसकी भागीदार उसकी बहन भी थी।

थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि शुक्रवार को जगजीतपुर में बच्चा खरीदने आए सभी आरोपियों को बेचने वालों के समेत धर दबोचा गया है सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Written by Newsghat Desk

Himachal Latest News : आधी रात को छत पर शौच को गई महिला, फिर हुआ कुछ ऐसा खौफनाक

Himachal Latest News : आधी रात को छत पर शौच को गई महिला, फिर हुआ कुछ ऐसा खौफनाक

द रोज़ ओर्किड वर्ल्ड स्कूल में बम्ब बम्ब बोले मस्ती में डोले, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

द रोज़ ओर्किड वर्ल्ड स्कूल में बम्ब बम्ब बोले मस्ती में डोले, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां