in

माजरा पुलिस की नशे पर सर्जिकल स्ट्राइक, ट्रक से बड़ी मात्रा में चूरापोस्त बरामद

माजरा पुलिस की नशे पर सर्जिकल स्ट्राइक, ट्रक से बड़ी मात्रा में चूरापोस्त बरामद

पांवटा साहिब। उपमंडल पांवटा साहिब के तहत माजरा में पुलिस ने नशे के कारोबार पर एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक की है। यहां पुलिस ने एक ट्रक से बड़ी मात्रा में चूरापोस्त की खेप बरामद की है।

जानकारी के अनुसार देर रात माजरा पुलिस टीम गश्त पर तैनात थी। इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि ट्रक नंबर-एचपी17सी-0718 में काफी मात्रा में चूरा पोस्त लाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने गांव सैनवाला-मुबारिकपुर में नाकाबंदी की और इस बीच उक्त ट्रक को तलाशी के लिए रोका। तलाशी के दौरान ट्रक के अंदर से 8 किलो 60 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुई।

BMB01

आरोपी चालक की पहचान रसीद मोहम्मद निवासी माजरा के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ माजरा थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसपी सिरमौर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफतार कर मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Written by

शिक्षा विभाग में खुले नौकरियों के द्वार, भरे जाएंगे 4000 पद, पढ़े जयराम कैबिनेट के फैसले

शिक्षा विभाग में खुले नौकरियों के द्वार, भरे जाएंगे 4000 पद, पढ़े जयराम कैबिनेट के फैसले

शिमला रामकिशन मठ मंदिर मामला, पुलिस के समर्थन में उतरा हिंदू जागरण मंच

शिमला रामकिशन मठ मंदिर मामला, पुलिस के समर्थन में उतरा हिंदू जागरण मंच