Asha Hospital
in

मिसाल: रोडवेज बस के कंडक्टर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, बस में छुटे यात्री का पैसे से भरा बैग लौटाया

मिसाल: रोडवेज बस के कंडक्टर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, बस में छुटे यात्री का पैसे से भरा बैग लौटाया

मिसाल: रोडवेज बस के कंडक्टर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, बस में छुटे यात्री का पैसे से भरा बैग लौटाया
मिसाल: रोडवेज बस के कंडक्टर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, बस में छुटे यात्री का पैसे से भरा बैग लौटाया

मिसाल: रोडवेज बस के कंडक्टर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, बस में छुटे यात्री का पैसे से भरा बैग लौटाया

ब्यूरो प्रमुख। रोडवेज बस के परिचालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। जिसमें बस में सफर कर रहे एक यात्री का बैग बस में छूट गया था यात्री के बैग में कीमती सामान और जरूरी कागजात थे बैग परिचालक को मिला।

Shri Ram

जिसे परिचालक ने बैग में रखे कागजातों से यात्री का पता लगाकर सही सलामत रुपयों सहित बैग को वापस लौटाया है परिचालक की ईमानदारी कि लोग सराहना कर रहे ।

Indian Public School

आपको बता दें कि अनिल पंचकूला डिपो में परिचालक है प्रतिदिन की तरह वीरवार को भी परिचालक अनिल अपनी ड्यूटी पर था।

Doon valley school

बस में रोज की तरह दर्जनों यात्री सफर कर रहे थे बस जब मोरनी बस स्टॉप के पास रूकी तब कई यात्री नीचे उतरे बस जब आगे बढ़ी तो परिचालक अनिल ने देखा कि उनकी सीट के पीछे बैठे यात्री का बैग वही छूट गया है।

परिचालक ने तत्काल बैग को अपने कब्जे में ले लिया और बस को रुकवा कर यात्री का पता लगाने लगा लेकिन तब तक यात्री उतर कर काफी दूर चला गया।

JPERC 2025

परिचालक बस लेकर मतौली पहुंचा जहां पर उसने यात्री का बैग खोला तो उसके होश उड़ गए बैग में हजारों रुपए व कीमती सामान सहित जरूरी कागजात भी मौजूद थे।

कागजातों के जरिए परिचालक ने बस में सफर करने वाले यात्री का पता लगाया और उसे फोन से संपर्क कर मोरनी के मतौली में बुलाया जहां पर परिचालक ने यात्री को उसका बैग सौंपा।

यात्री से अपने पैसे गिनने को कहा यात्री ने अपने पैसे को चेक किया जो पूरे थे यात्री ने परिचालक का धन्यवाद अदा करते हुए उसकी सराहना की। तो वहीं आसपास के लोग भी परिचालक की ईमानदारी की सराहना करते हुए नहीं थक रहे हैं।

देश दुनिया और वित्तीय जगत के ताजा समाचार जानने के लिए न्यूज़ घाट व्हाट्सएप समूह से जुड़े। नीचे दिए लिंक पर अभी क्लिक करें

Written by newsghat

हाईकोर्ट की बड़ी कारवाई: भ्रष्टाचार के आरोप में जज को निलंबित किया

हाईकोर्ट की बड़ी कारवाई: भ्रष्टाचार के आरोप में जज को निलंबित किया

Ponniyin Selvan 2 LIVE Today: क्या पोन्नियिन सेल्वन 2 का यह सीक्वल पार्ट 1 की सफलता को पार करेगा ? पोन्नियिन सेल्वन 2 की रिलीज़ से उम्मीदें

Ponniyin Selvan 2 LIVE Today: क्या पोन्नियिन सेल्वन 2 का यह सीक्वल पार्ट 1 की सफलता को पार करेगा ? पोन्नियिन सेल्वन 2 की रिलीज़ से उम्मीदें