Asha Hospital
in

मुख्यमंत्री स्वाबलंबन लोन वितरण मेले के दौरान 3.5 करोड़ के लोन स्वीकृत, 90 लाख सब्सिडी प्रदान की

मुख्यमंत्री स्वाबलंबन लोन वितरण मेले के दौरान 3.5 करोड़ के लोन स्वीकृत, 90 लाख सब्सिडी प्रदान की

मुख्यमंत्री स्वाबलंबन लोन वितरण मेले के दौरान 3.5 करोड़ के लोन स्वीकृत, 90 लाख सब्सिडी प्रदान की

सिरमौर को साढ़े 10 करोड़ रूपये सब्सिडी वितरण का लक्ष्य : जीएम

Shri Ram

जिला उद्योग केन्द्र सिरमौर के महाप्रबंधक ज्ञान सिंह चौहान ने कहा कि इस वर्ष मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत विभाग ने सिरमौर जिले में सब्सिडी वितरण का लक्ष्य साढ़े 10 करोड़ रूपये रखा है जिसके करीब पंहुचने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अभी तक जहां 30 करोड़ रूपये से अधिक के लोन प्रदान किए जा चुके हैं वहीं 8 करोड़ रूपये सब्सिडी भी वितरित की जा चुकी है। उम्मीद है कि बाकी की सब्सिडी भी इस माह के अंत तक वितरित कर दी जाएगी।

Doon valley school

वह जिला प्रशासन और उद्योग विभाग के सोजन्य से पांवटा साहिब के औद्योगिक क्षेत्र गोंदपुर चेंबर हाऊस में मुख्यमंत्री स्वावलंबन लोन वितरण मेले के आयोजन के दौरान बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि कि सिरमौर जैसे छोटे जिले को इतनी राशि सब्सिडी में मिलना बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि इसका भौतिक लक्ष्य 300 कैस का रखा गया है जो बड़े जिलों मंडी और शिमला के समकक्ष है।

JPERC 2025

यह विभाग के लिए जहां एक चुनौती हैं वही सिरमौर के बेरोजगार लोगों को रोजगार के लिए बड़ा अवसर है। उन्होंने कहा कि इस मेले में पिछले चार महिनों से लंबित मामलों मे से 31 मामलों का निपटारा कर बेरोजगार युवाओं को नये काम के लिए लोन प्रदान किए गये। इस दौरान 18 बैंकों के ब्रांच मैनेजर कैंप मे पंहुचे थे।

तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष सतीश गोयल और स्टांप वैंडर आदि सहित विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Written by newsghat

Xiaomi LED Smart Android TV : महा बचत ऑफर! 40 से 55 इंच के पर 4 हजार रुपये तक की छूट

Xiaomi LED Smart Android TV : महा बचत ऑफर! 40 से 55 इंच के पर 4 हजार रुपये तक की छूट

होली मेले के लिए 40 लाख में बिके प्लाट, झूला प्लाट 23.80 और दुकानें 16.21 लाख में हुई नीलाम

होली मेले के लिए 40 लाख में बिके प्लाट, झूला प्लाट 23.80 और दुकानें 16.21 लाख में हुई नीलाम