मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुल बैठक में शरद ऋतु की तैयारियों पर हुई चर्चा
मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश सरकार आर.डी. धीमान की अध्यक्षता में आज शनिवार को शरद ऋतु के दौरान आपदा प्रबन्धन के तहत की जाने वाली तैयारियों के सम्बन्ध में वर्चुअल बैठक आयोजित हुई।
अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर, मनेश कुमार ने जिला मुख्यालय नाहन में इस वर्चुअल बैठक में आपदा प्रबन्धन तथा आवश्यक सेवाओं से जुड़े जिला के अधिकारियों की टीम के साथ भाग लिया।
बैठक में लोक निर्माण, जल शक्ति, बिजली बोर्ड के अलावा पुलिस, होमगार्ड, नगर परिषद, एचआरटीसी तथा अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।