मेधावी छात्रों व शिक्षकों को सम्मान, डाइट में आयोजित हुए सम्मान समारोह
-प्राइमरी नाहन यू ट्यूब चैनल चलाने वाले शिक्षकों को सम्मान
-छात्रों को उपलब्ध करवाई गई ऑनलाइन शिक्षा
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में कोरोना काल के दौरान सरकार द्वारा शुरू किए गए हर घर पाठशाला कार्यक्रम में बेहतर योगदान देने वाले शिक्षकों व विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेने वाले छात्रों व शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
दरअसल इस कार्यक्रम में जिला उपनिदेशक उच्च शिक्षा कर्मचंद धीमान विशेष रूप से मौजूद रहे। समारोह के दौरान कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा के दौरान अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। साथ ही मुख्य रूप से यहां प्राइमरी नाहन यूट्यूब चैनल चलाने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
जिला परियोजना अधिकारी व प्रिंसिपल डाईट नाहन प्रिंसिपल ऋषि पाल शर्मा ने बताया कि कोरोना के चलते कई शैक्षणिक गतिविधियों का ऑनलाइन आयोजन किया गया था। उन गतिविधियों में बेहतरीन कार्य करने वाले शिक्षकों और विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान प्राइमरी नाहन यूट्यूब चैनल चलाने वाले शिक्षकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस चैनल के माध्यम से कई बच्चों तक सरल माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की गई।