in

मोबाइल खो गया है तो घबराएं नहीं, यह आप ढूंढ निकलेगा आपका फोन

मोबाइल खो गया है तो घबराएं नहीं, यह आप ढूंढ निकलेगा आपका फोन

मोबाइल खो गया है तो घबराएं नहीं, यह आप ढूंढ निकलेगा आपका फोन

गूगल ऐप स्टोर से करें डाउनलोड, थोड़े ही समय में आपके हाथ में होगा आपका मोबाइल

 

मोबाइल फोन गुम और चोरी होना आज कल एक आम बात हो गई है। इससे न सिर्फ पैसों का नुकसान होता है, बल्कि व्यक्ति विशेष की पर्सनल जानकारी के लीक होने का खतरा पैदा हो जाता है।

वर्तमान समय में बैंकिंग समेत कई जरूरी कामकाज स्मार्टफोन से किए जाते हैं। ऐसे में फोन के चोरी होने के आपको कई तरह के जोखिम का सामना करना पड़ सकता है। कभी भी इसे एक आम बात मानकर नजरअंदाज भी नहीं कर सकते है।

Bhushan Jewellers Nov

फोन को चोरी होने से तो नहीं रोका तो नहीं जा सकता है, लेकिन अगर फोन चोरी हो जाएं तो इसे वापस जरूर पाया जा सकता है। इस काम में गूगल आपकी मदद कर सकता है।

जी हां गूगल ऐप स्टोर में एक ऐप Google Find My Device मौजूद है, जो चोरी हुये फोन को ढूढ़ने में आपकी मदद करेगा। हालांकि यह एंड्राइड डिवाइस पर ही काम करेगा। आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल

यह ऐप ऐसे करेगा काम

यदि आपका फोन चोरी हो जाएं, तो सबसे पहले किसी भी दूसरे स्मार्टफोन में Google Find My Device ऐप को डाउनलोड करना चाहिए।

फिर Google Find My Device ऐप को ओपन करें। फिर चोरी हुये फोन में लॉग-इन Gmail को Google Find My Device ऐप में लॉग-इन करें।

इसके बाद चोरी हुये फोन की लाइव लोकेशन पता चल जाएगी। इससे फोन को ट्रैकर किया जा सकेगा।साथ ही जानकरी मिल जाएगी कि आपके फोन में कितने प्रतिशत बैटरी बची है।

इसके Google Find My Device ऐप में तीन अन्य ऑप्शन Play Sound, Secure Device और ERASE Device दिये गये हैं।
Play Sound ऑप्शन की मदद से फोन को रिंग करा सकते हैं. फिर फोन साइलेंट में ही क्यों ना हो।

साथ ही Secure Device की मदद से चोर को मैसेज भेजकर फोन भेजने को कह सकते हैं। थर्ड ऑप्शन Erase Device है, जिससे फोन के जरूरी डॉक्यूमेंट और फोल्डर को डिलीट कर सकते हैं ।

Written by Newsghat Desk

एप्पल बन्द करने जा रहा है लाखों आई फोन, उपभोक्ताओं के लिये बुरी खबर…

एप्पल बन्द करने जा रहा है लाखों आई फोन, उपभोक्ताओं के लिये बुरी खबर…

2022 में बिटकॉइन और क्रिप्टोकरेंसी इन्वेस्टमेंट पर मिलेगा शानदार रिटर्न्स

2022 में बिटकॉइन और क्रिप्टोकरेंसी इन्वेस्टमेंट पर मिलेगा शानदार रिटर्न्स