मोबाइल यूजर्स के लिये बुरी खबर हो जायें सावधान…
इन मोबाइल्स फोन के लिये है खतरे की घण्टी..
यदि आप Redmi Note 7 या Redmi 7 सीरीज का स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपके लिये एक बुरी खबर है।
क्योंकि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने घोषणा की है कि उसके कुछ स्मार्टफोन्स को MIUI 12.5 एन्हांस्ड अपडेट नहीं दिया जाएगा।
इन मोबाइल्स फोन के लिये है खतरे की घण्टी..
कम्पनी ने एक अलर्ट जारी करते हुये यह स्पष्ट कर दिया है कि कौन कौन से मोबाइल फोन कम्पनी की नई सुविधा से वंचित रहने वाले हैं और उनकी नई नीति का असर किस किस स्मार्ट फोन पर पड़ने वाला है।
जिन स्मार्ट फोन पर कम्पनी की नीति का असर पड़ेगा वह स्मार्ट फोन
रेडमी नोट 7 प्रो
रेडमी नोट 7s
रेडमी नोट 7
रेडमी 7
रेडमी Y3
रेडमी 7ए आदि हैं
उपभोक्ताओं की आ रही नकारात्मक प्रतिक्रिया..
यूँ तो उपभोक्ता उस समय काफी उत्सुक होते हैं जब कम्पनी कोई नया प्रोडक्ट लाती है परन्तु इस बार उपभोक्ताओं के मन मे कुछ निराशा सी है क्योंकि एक ओर तो कोरोना की वजह से उनकी पॉकेट नरम है तो दूसरों ओर उनके हाथ मे जो मोबाइल हैं वह कम्पनी की नई नीतियो की वजह से थोड़ा कम सही लग रहे हैं और यही वजह है कि कुछ लोग इस बार नेगवटिव प्रतिक्रिया दे रहे हैं।