in ,

मौत से पहले की वह आखिरी सेल्फी, मामा की बारात से लौट रही युवती को ऐसे मिली खौफनाक मौत

मौत से पहले की वह आखिरी सेल्फी, मामा की बारात से लौट रही युवती को ऐसे मिली खौफनाक मौत
मौत से पहले की वह आखिरी सेल्फी, मामा की बारात से लौट रही युवती को ऐसे मिली खौफनाक मौत

मौत से पहले की वह आखिरी सेल्फी, मामा की बारात से लौट रही युवती को ऐसे मिली खौफनाक मौत

रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक ने दिया रौंद, मौके पर ही तोड़ा दम

मामा की शादी के लिए वह हंसी खुशी परिवार के साथ बारात में गई थी, लेकिन लौटते समय एक ऐसा खौफनाक हादसा पेश आया, जिसने न केवल शादी की खुशियों को माता में बदल दिया, बल्कि यह हादसा हर किसी को सन्न कर गया। हादसे में महज एक 17 साल की लड़की की उस समय मौत हो गई, जब वह अपने मामा की बारात से वापिस लौट रही थी।

हादसा मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सामने आया है। यहां 17 साल की युवती को रास्ता क्रॉस करते समय एक तेज रफ्तार ट्रक ने बुरी तरह से रौंद दिया। युवती की लहंगा ट्रक के टायर में फंसा और वह घिसटती हुई चली गई। मीडिया समूह दैनिक भास्कर के रिपोर्ट के मुताबिक मौके पर मौजूद लोगों ने भी शोर मचाया, लेकिन ट्रक चालक वाहन को दौड़ाता हुआ निकल गया। लिहाजा युवती ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया।

रिपोर्ट के अनुसार इस खौफनाक हादसे से चंद मिनअ पहले ही युवती ने गार्डन के गेट पर एक सेल्फी ली थी, जोकि उसकी मौत से चंद मिनट और आखिरी सेल्फी साबित हुई। यह घटना ग्वालियर शहर के बहोड़ापुर स्वयंवर मैरिज गार्ड के सामने रात्रि डेढ़ बजे के आसपास पेश आई।

Bhushan Jewellers Dec 24

हादसे के बाद घबराया ट्रक चालक गाड़ी लेकर थाने पहुंच गया। मृतक छात्रा दो भाइयों में इकलौती बहन थी। मृतक की पहचान 17 वर्षीय साजिया खान के तौर पर हुई है, जिसके पिता जमशेर उद्दीन शहर के चना कोठार निवासी मशीन आपरेटर है।

मृतक साजिया के मामा की शादी थी। बारात में शामिल होने के लिए वह पूरे परिवार के साथ बहोड़ापुर स्थित स्वयंवर मैरिज गार्डन आई थी। शादी को यादगार बनाने के लिए खूब सेल्फी भी ली। मगर कोई नहीं जानता था कि चंद मिनट बाद क्या होने वाला है।

रात्रि डेढ़ बजे जब वह शादी में शामिल होने के बाद घर के लिए लौट रहे थे, तो साजिया के दोनों भाई और परिवार के अन्य सदस्य रास्ता क्रॉस कर दूसरी तरफ कार तक पहुंच गए। साजिया पीछे रह गई। उन्होंने साजिया को जल्दी बुलाया। जब साजिया रास्ता क्रॉस कर रही थी, तभी यह हादसा पेश आया।

चंद मिनटों पहले तक साजिया जब वह सेल्फी ले रही थी, तो किसी को नहीं पता था कि यह उसके जीवन की आखिरी सेल्फी होगी। उधर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Written by

हिमाचल में हुआ कुछ ऐसा, न मंडप सजा, न मिली दुल्हन, बैरंग लौटी बारात

हिमाचल में हुआ कुछ ऐसा, न मंडप सजा, न मिली दुल्हन, बैरंग लौटी बारात

नशा और मानवाधिकार उल्लंघन पर उमंग का होगा वेबिनार

नशा और मानवाधिकार उल्लंघन पर उमंग का होगा वेबिनार