यमुना नदी में अज्ञात युवक की तलाश में जुटी पुलिस-गोताखोर
एक युवक के डूबने की सूचना के बाद हरकत के आया पुलिस प्रशासन
एसडीएम-डीएसपी मौके पर, तलाश जारी
पांवटा साहिब में एक युवक के यमुना नदी में डूबते हुए देखे जाने की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से अज्ञात युवक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को एक व्यक्ति के डूबने की सूचना मिली है। सूचना के अनुसार यमुना नदी में एक व्यक्ति डूब गया है।
सूचना मिलते ही डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उनके साथ एसडीएम विवेक महाजन भी मौका स्थल पर पहुंचे।
इस दौरान यमुना नदी के किनारे खड़े युवाओ ने बताया की यमुना घाट के सामने वाले घाट पर एक व्यक्ति डूबता हुआ देखा गया है।
जिसके बाद एसडीएम विवेक महाजन ने गोताखोरों की टीम को युवक की ढूंढने के निर्देश दिए। गोताखोरों की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।
लगातार तीन घंटे सर्च ऑपरेशन करने के बाद भी अभी तक व्यक्ति का कुछ पता नहीं चला है व खबर लिखे जाने तक गोताखोरों द्वारा व्यक्ति की तलाश की जा रही थी।
डीएसपी बीर बहादुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की टीम व गोताखोरों की टीम व्यक्ति की तलाश कर रही है। लेकिन अभी तक व्यक्ति का कुछ पता नहीं चला है।