Fair deal
in ,

यहां घर में चल रहा था सेक्स रैकेट, तीन महिलाओं सहित 5 गिरफ्तार

यहां घर में चल रहा था सेक्स रैकेट, तीन महिलाओं सहित 5 गिरफ्तार
Shubham Electronics
Paontika Opticals

यहां घर में चल रहा था सेक्स रैकेट, तीन महिलाओं सहित 5 गिरफ्तार

यहां एक घर से पुलिस ने देह व्यापार में संलिप्त 3 महिलाओं और 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

Shri Ram

प्रभारी एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट निरीक्षक बसन्ती आर्य को सूचना मिली कि पन्तनगर क्षेत्र में छतरपुर निकट गायत्री बिहार में एक महिला द्वारा काफी समय से घर में अनैतिक देह व्यापार कराया जा रहा है। जहां आये दिन संदिग्ध व्यक्तियों का आना जाना लगा रहता है। जिसके कारण कॉलोनी में माहौल खराब हो रहा है।

प्राप्त सूचना पर निरीक्षक बसन्ती आर्य द्वारा शीघ्र एएचटीयू के नोडल अधिकारी अमित कुमार को अवगत कराया गया तत्पश्चात नोडल अधिकारी के साथ एन्टी हयूमन ट्रैफिकिंग टीम ने छापामारी की तो मौके पर सचालिका रेनू सरकार सहित पांच महिला व पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में अनैतिक देह व्यापार करते पाये गये। मौके से काफी मात्रा में आपतिजनक सामग्री भी बरामद हुई।

पूछताछ पर संचालिका ने बताया गया कि अधिक पैसा कमाने की वजह से वह घर पर ही अनैतिक धंधा कराती है और प्रति ग्राहक से 500 से 1000 रुपये कमीशन तथा युवतियों से अनैतिक कार्य करने का आधा हिस्सा लेती है।

मौके पर अनैतिक देह व्यापार करते पाये जाने पर संचालिका सहित तीन युवतियों व दो युवकों के विरुद्ध जुर्म धारा 3/4/5/6/8 अनैतिक व्यपार निवारण अधिनियम 1956 के अन्तर्गत थाना पन्तनगर में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

JPERC 2025
Diwali 02

ये लोग किए गए गिरफ्तार…

Diwali 03
Diwali 03

1- 20 वर्षीय चन्दन मण्डल पुत्र खोखन मण्डल निवासी काली नगर जगदीशपुर वार्ड न.2 याना दिनेशपुर जिला ऊधम सिंह नगर।

2- 22 वर्षीय विश्वजीत सरकार पुत्र विभास सरकार निवासी कालीनगर जगदीशपुर वार्ड न.2 याना दिनेशपुर जिला ऊधम सिंह नगर।

3- 28 वर्षीय पिंकी हाजरा पत्नी संजय हाजरा निवासी ग्राम सुलाटी निमतला पो. दुलाघर थाना सांगराल जिला हावड (कलकता)।

4- 30 वर्षीय अंजली पुत्री सुखई प्रसाद निवासी भमरौला पो. बगवाड़ा थाना रुद्रपुर जिला ऊधम सिंह नगर।

5- 56 वर्षीय संचालिका रेनू सरकार पत्नी सुकुमार सरकार निवासी नेता जी नगर वार्ड न.-7 दिनेशपुर जिला ऊधम सिंह नगर।

पुलिस टीम में शामिल रहे ये अधिकारी…

अमित कुमार नोडल अधिकारी एएचटीयू/क्षेत्राधिकारी पन्तनगर,

निरीक्षक बसन्ती आर्य (प्रभारी एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, का. 637

नवीन गिरी, म.का. 1096

प्रियंका आर्या, म.का. 599

प्रियंका कोरंगा, म.का. 279

रेखा टम्टा, का.1088

रमेश चन्द्र, का. 271

भूपेन्द्र सिंह।

Written by Newsghat Desk

भारत में आएगी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, 150KM चल सकेगी, यह होगी कीमत

भारत में आएगी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, 150KM चल सकेगी, यह होगी कीमत

सोलन बद्दी और सिरमौर के उद्योगों में राज्य कर एवं आबकारी विभाग की दबिश

सोलन बद्दी और सिरमौर के उद्योगों में राज्य कर एवं आबकारी विभाग की दबिश