युवा कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता मनीष ठाकुर ने छोड़ी कांग्रेस
कहा- पार्टी में चाटुकारों का बोलबाला, रास्ता बदल रहा हूं संघर्ष जारी रहेगा, आप में जाने की अटकलें….
हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता और पूर्व अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है उन्होंने इस बारे में अपने फेसबुक पेज पर जानकारी दी है।
युवा नेता मनीष ठाकुर ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि “पिछले 25 वर्षों के राजनीतिक और सामाजिक संघर्ष के बावजूद आज मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं।
जिस मकसद और सोच के साथ मैंने और मेरे हजारों साथियों ने इस संघर्ष में योगदान दिया है उस संघर्ष को बड़े नेताओं की राजनीतिक तानाशाही और संगठन के भीतर मौजूद चाटुकारों ने खोखला करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
आज संगठन में सिर्फ और सिर्फ खास नेताओं की पसंद के लोगों की फौज रह गई है। जिसकी वजह से संगठन की ये दुर्गति हुई है। हम रास्ता बदल सकते है लेकिन हमारे हौसलें और संघर्ष उसी बुलंदी के साथ रहेंगे।
मैं उन हजारों संघर्ष के साथियों को संघर्ष के सफर में योगदान देने के लिए दिल की गहराई से धन्यवाद करना चाहूंगा और उम्मीद करता हूं की आप सभी भी इस राजनीतिक तानाशाही और व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई में जरूर कदम से कदम मिलाकर अपना बहुमूल्य योगदान दें”।
आपका अपना साथी
मनीष ठाकुर
जय क्रांति जय संघर्ष
बता दें कि पंजाब में कांग्रेस की करारी शिकस्त और आपकी जीत के बाद हिमाचल में नेताओं द्वारा आए दिन कांग्रेस छोड़ने के समाचार मिल रहे हैं। वहीं युवा कांग्रेस नेता मनीष ठाकुर द्वारा अपनी पोस्ट में की “वे रास्ता बदल रहे हैं संघर्ष जारी रखेंगे” कहे जाने से अटकलें लगाई जा रही है कि वे जल्द ही आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।