येलो अलर्ट : हिमाचल में फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, नही मिलेगी सर्दी से राहत
हिमाचल में अभी फिलहाल सर्दी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है। प्रदेश के मौसम केंद्र ने भारी बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है।
गौर हो कि पिछले कुछ दिनों से लोग खिली धूप का आनंद ले रहे थे, लेकिन अब लोगों को कड़ाके की ठंड का फिर सामना करना होगा।
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हिमाचल प्रदेश में आज से मौसम में बदलाव आएगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज यानी दो फरवरी से प्रदेश भर में भारी बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है।
जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में अगले पांच फरवरी तक मौसम खराब रहेगा। हालांकि, पांच फरवरी को मैदानी भागों में मौसम साफ रहने के आसार हैं। दो से चार फरवरी के बीच प्रदेश में भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने मैदानी व निचले कुछ भागों में ओलावृष्टि व अंधड़ चलने का भी अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ था। प्रदेश के मैदानी व निचले कई भागों में सुबह कोहरा छाया रहा। इससे दृश्यता भी कम रही।