योगी सरकार ने करवाया मुस्लिम युगल का विवाह, हो रही तारीफ..
डेढ़ हजार जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह…
भारत मे जाति और धर्म नेताओं के लिये ओट बैंक का कार्य करते है परंतु वर्तमान की सरकार इन सबसे ऊपर नजर आ रही है क्योंकि इसकी योजनाओं का लाभ सभी को समान रुप से मिल रहा है,और इसी के तहत एक प्रयागराज में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कई मुस्लिम जोड़ों का निकाह भी करवाया गया जो काबिल-ए-तारीफ है।
डेढ़ हजार जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह…
प्राप्त सूचना के मुताबिक मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत प्रयागराज जनपद में लगभग डेढ़ हजार युगलों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
बता दें कि इस कार्यक्रम में न सिर्फ हिन्दू अपितु कई मुस्लिम जोड़े भी शालिम हुये थे जिसके चारों तरफ़ जमकर तारीफ हो रही है।
इस अवसर पर महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी समेत कई आला अधिकारी भी उपस्थित रहे।
बेटियों को मिले 35,000 रु..
यूँ तो यह विवाह सामूहिक था परंतु इसका अर्थ यह नहीं है कि यह विवाह सामान्य विवाह से कुछ कमतर थे, बता दें कि शादी हेतु आये सभी जोड़ों को काफी उपहार दिये गये और साथ ही सबसे अहम बात यह रही कि सभी लड़कियों के खाते में 35-35 हजार रुपये भी सरकार की तरफ से डाले गये।