Fair deal
Dr Naveen
in , ,

रंगेहाथ धरा : एसबीआई का मैनेजर व रिकवरी एजेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार

रंगेहाथ धरा : एसबीआई का मैनेजर व रिकवरी एजेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार
Shubham Electronics
Diwali 01

रंगेहाथ धरा : एसबीआई का मैनेजर व रिकवरी एजेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार

Shri Ram

विजिलेंस की टीम ने शिकायत मिलने पर की कार्रवाई……

कर्ज चुकाने के बाद भी मैनेजर मांग रहा था रिश्वत….

न्यूज़ घाट/ऊना

ऊना जिला के गगरेट में एसबीआई के मैनेजर और रिकवरी एजेंट को 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है।

JPERC 2025
Diwali 02

शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मैनेजर और रिकवरी एजेंट को गिरफ्तार किया है।

Diwali 03
Diwali 03

बताया जा रहा है कि लोन की एवज में रिश्वत की मांग की थी। बैंक प्रबंधक ने शिकायतकर्ता से बीस हजार रूपए रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस में मामले की शिकायत कर दी।

बता दें कि गगरेट में स्थित लघु औद्योगिक इकाई के मालिक राकेश कुमार ने एसबीआई की गगरेट शाखा से लोन लिया था।

उसका लोन खाता लोन की किश्त समय पर जमा ना करवाने के चलते एनपीए में चला गया था। बैंक ने सरफेसी एक्ट के तहत औद्योगिक इकाई को सील कर दिया था।

इसी बीच बैंक द्वारा वन टाइम सेटलमेंट की पेशकश करने पर राकेश कुमार ने 26 फरवरी को एक मुश्त राशि जमा करवा दी।

राकेश कुमार का आरोप है कि इसके बावजूद बैंक मैनेजर ताले खोलने को लेकर आनाकानी करता रहा। जबकि उसने ताले खोलने की एवज में बीस हजार रुपये की मांग कर डाली।

ये भी पढ़ें :  देखें वीडियो, हंगामा : पटवारी के सहयोगी की महिला ने की सरेआम धुनाई

कोरोना कहर-2 : पांवटा साहिब में फिर आए कोरोना संक्रमण के 17 मामले

इस पर राकेश कुमार ने विजिलेंस विभाग से संपर्क किया और विजिलेंस विभाग ने इन्हें रंगे हाथ पकड़ने के लिए ट्रैप लगा दिया।

मंगलवार को बैंक मैनेजर व बैंक की रिकवरी एजेंसी का एक कर्मचारी आया और राकेश कुमार ने उन्हें अपनी औद्योगिक इकाई की तरफ बुला लिया।

यहां पर रिकवरी एजेंसी के कर्मचारी ने जैसे ही पैसे पकड़े विजिलेन की टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया।

शिकायतकर्ता राकेश कुमार ने बताया कि कर्ज चुकाने के बाबजूद भी उद्योग को खोलने की एवज में 20 हजार की मांग की गई थी।

विजिलेंस के एएसपी सागर चंद का कहना है कि शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद ट्रैप लगाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत आगामी कार्रवाई जारी है।

ये भी पढ़ें : सिर कटी लाश : पुलिस का बड़ा खुलासा, बेरहम पति निकला कातिल…..

Sucide : “मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं, तुम्हारे बिना नहीं रह सकता” ….

सनसनी : शौचालय में संदिग्ध हालत में मिला प्रवासी का शव….

अब सिरमौर के इस स्कूल से छात्र लापता, मामला दर्ज

Written by newsghat

हंगामा : पटवारी के सहयोगी की महिला ने की सरेआम धुनाई

हंगामा : पटवारी के सहयोगी की महिला ने की सरेआम धुनाई

पावर कट :  वीरवार को पांवटा साहिब में इन‌ स्थानों पर रहेगी बिजली आपूर्ति…..

पावर कट : वीरवार को पांवटा साहिब में इन‌ स्थानों पर रहेगी बिजली आपूर्ति…..