Fair deal
Dr Naveen
in

रंग सांवला होने के कारण विवाहिता को यूं किया जाता था प्रताड़ित

रंग सांवला होने के कारण विवाहिता को यूं किया जाता था प्रताड़ित
रंग सांवला होने के कारण विवाहिता को यूं किया जाता था प्रताड़ित
Shubham Electronics
Diwali 01

रंग सांवला होने के कारण विवाहिता को यूं किया जाता था प्रताड़ित…

मुंह मांगा दहेज ना देने पर घर से निकाला, अब मामला माजरा पुलिस के पास पहुंचा 

उपमंडल पांवटा साहिब की विवाहिता ने माजरा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाते हुए अपने पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता में मामला दर्ज कर कारवाई की मांग की है।

Shri Ram

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अलका शर्मा पुत्री सुभाष चन्द शर्मा निवासी सैनवाला- मुबारिकपुर, तहसील पांवटा साहिब ने शिकायत पत्र दर्ज करवाई है कि उसकी शादी 30/10/20 को अनुपम भारद्वाज पुत्र कृष्ण शर्मा Defense Colony अम्बाला शहर हरियाणा के साथ हिन्दु रीती रिवाज के साथ हुई थी।

शादी के बाद अनुपम भारद्वाज इसके साथ लगभग तीन महीने तक ठीक व्यवहार करता रहा। लेकिन उसके बाद इसका पति इसे छोटी बातों को लेकर मानसिक रूप से परेशान करने लगा। वह कहने लगा कि जब तक बच्चा नहीं होता तब अपनी माँ के पास रहो और अपनी माँ से इसकी माता के नाम 1000000/-रु की FD करवाओं।

उसका पति इसे अपनी माता से सोना लाने के लिए कहता था। इसका पति इससे घर में ज्यादा काम करवा कर तंग करने लगा। वह कहता था कि तू उसकी पसन्द नहीं है, क्योंकि तू काली है। उनसे तंग होकर यह अपने मायके माँ के पास 20/02/21 को आ गई।

जब इसका पति इसे लेने नहीं आया तो उसने महिला थाना नाहन में घरेलू हिंसा का केस करवाया। इसका पति नाहन में दो बार काउंसलिंग के लिए आया। जहां पर वह पीड़िता को घर ले जाने के बारे मान लेता परन्तु वह इसे ससुराल लेकर न गया।

JPERC 2025
Diwali 02

वह पीड़िता की अकेले में कहता था कि वह कोर्ट से नहीं डरता है कोर्ट में केस चलने दो। पीड़िता का पति कोर्ट में भी पेशी पर नहीं आता है। उसके पति ने इसे मानसिक रूप से बहुत तंग किया हुआ। डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है।

Written by newsghat

पांवटा साहिब के रजत भारद्वाज को HPU NSUI की कमान

पांवटा साहिब के रजत भारद्वाज को HPU NSUI की कमान

सिरमौर में नही थमे बाल विवाह, 8 महीने में 21 मामले आए सामने

सिरमौर में नही थमे बाल विवाह, 8 महीने में 21 मामले आए सामने