रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया व सांसद सुरेश कश्यप से मिले हाटी नेता…
प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी एथनोग्राफिक रिपोर्ट, सर्वे पर होगा मंथन…
हिमाचल प्रदेश के शिमला लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप की अगुवाई में हाटी केंद्रीय कार्यकारिणी का एक शिष्टमंडल नई दिल्ली में रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया गिरिपार क्षेत्र के जनजातीय दर्जे की मांग को लेकर मिला। इस दौरान उन्होंने तकनीकी पहलुओं सहित एथनोग्राफिक सर्वे पर चर्चा की।
आरजीआई द्वारा पहले लगाई गई आपत्तियों के बारे में तथ्यों के साथ स्पष्टीकरण दिया गया। जिसका समाधान हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 18 सितंबर 2021 को जनजातीय मंत्रालय भारत सरकार और प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी गई एथनोग्राफिक रिपोर्ट में भी किया गया है।
इस दौरान आरजीआई ने आश्वस्त किया कि वह तकनीकी विशेषज्ञों के साथ हाटी समुदाय की एथनोग्राफिक रिपोर्ट पर चर्चा करेंगे। और उसके बाद रिपोर्ट जनजाति मंत्रालय भारत सरकार को भेज दी जाएगी।
इस वार्तालाप में महापंजीयक भारत सरकार (RGI) डिप्युटी रजिस्टार जनरल, सांसद सुरेश कश्यप, हाटी समिति केंद्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष डॉ अमीचंद कमल, महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री और कोषाध्यक्ष अतर सिंह नेगी आदि शामिल रहे।