राजकीय महाविद्यालय(भरली)आंज भोज में धूमधाम से मना वार्षिक पारितोषिक समारोह
मुख्य अतिथि ने दी नशे से दूर रहने की सलाह
भरली (आंज भोज) 19 मार्च 2025: राजकीय महाविद्यालय भरली आंज भोज में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह जोश और सम्मान के साथ संपन्न हुआ। विद्यार्थियों की मेहनत और प्रतिभा का जश्न मनाने वाला यह आयोजन यादगार रहा।
मुख्य अतिथि श्रीमती नसीमा बेगम, निदेशक, नागरिक आपूर्ति निगम, ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार जी.एस. तोमर भी मौजूद रहे। दीप प्रज्वलन के साथ समारोह शुरू हुआ।
प्राचार्य डॉ. रितु पंत ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद मेधावी छात्रों को पढ़ाई, खेल और सांस्कृतिक क्षेत्र में पुरस्कार दिए गए जिसमे माहौल उत्साह से भरा रहा।
नसीमा बेगम ने अपने संबोधन में छात्रों से नशे से बचने को कहा क्योंकि हमारे युवा पीढ़ी नशे की ओर लगातार बढ़ रही है जिससे समाज का भविष्य खराब हो रहा है। उन्होंने पलायन रोकने के लिए सामूहिक प्रयास पर जोर दिया। उनकी बातों ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया ।
वरिष्ठ पत्रकार जी.एस. तोमर ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि मेहनत और लगन से हर मुश्किल पार की जा सकती है उनकी यह बातें छात्रों के लिए प्रेरणादायक रही।
कार्यक्रम में छात्रों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिसमे गीत, नृत्य और नाटक ने दर्शकों का दिल जीत लिया छात्रों द्वारा आयोजित हर प्रदर्शन में उनकी प्रतिभा झलकी।
समारोह का अंत धन्यवाद प्रस्ताव और राष्ट्रगान से हुआ। मंच संचालन डॉ. सुशील तोमर ने किया।इस कार्यक्रम में प्रोफेसर टी.एस. चौहान, डॉ. दीपाली भंडारी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
यह आयोजन छात्रों के लिए प्रेरणादायक रहा। इससे उनमें आत्मविश्वास और सकारात्मकता बढ़ी। महाविद्यालय का यह दिन उपलब्धियों और खुशियों से भरा रहा।