राजेंद्र शर्मा बने बार एसोसिएशन के प्रधान, शशिपाल चौधरी को एक वोट से हराया
बार एसोसिएशन पांवटा साहिब के वार्षिक चुनाव शनिवार को संपन्न हुए। ये चुनाव 3 सदस्य इलेक्शन ट्रिब्यूनल की देखरेख में संपन्न संपन्न हुए। चुनाव में एडवोकेट राजेन्द्र शर्मा ने अपने करीबी प्रतिद्वंदी शशीपाल चौधरी को मात्र एक वोट से शिकस्त दी।
बार एसोसिएशन प्रधान पद के लिए चुनाव में 119 में से 116 वकीलों ने भाग लिया। वोटिंग में राजेंद्र शर्मा को 58 और शशिपाल चौधरी को 57 वोट मिले व दो वोट रिजेक्ट हुए। राजेंद्र शर्मा ने एक वोट के अंतराल से जीत हासिल की। जबकि दो वोट अवैध घोषित किए गए।
राजेंद्र शर्मा ने जीत की खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह बार एसोसिएशन की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और बार संघ द्वारा प्रतिपादित हर कार्य को समय पर पूरा करने का प्रयास रहेगा।
इसके इलावा सभी बार के सदस्यों को साथ ले कर चलेंगे। इस अवसर पर बार संघ चुनाव इलेक्शन ट्रिब्यूनल त्रिलोचन सिंह शाह, अनिल ठाकुर, मातेश शर्मा ने चुनावों को शान्ति प्रिय ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए सभी को बधाई दी।