राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती के अवसर पर निकाली गई प्रभात फेरी
पांवटा साहिब में यूं आयोजित हुआ कार्यक्रम
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती के अवसर पर एसडीएम विवेक महाजन के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, प्रबुद्ध नागरिकों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित स्वंयसेवी संस्थाओं के सदस्यों ने भाग लिया।
इस प्रभात फेरी को शहीद स्मारक (एसडीएम कार्यलय) से आरम्भ किया गया जिसके उपरांत यह प्रभात फेरी गीता भवन, सिविल हॉस्पिटल होते हुए
पांवटा साहिब गुरुद्वारा साहिब में आकर समाप्त हुई।
प्रभात फेरी में शरीक हुए लोगों ने महात्मा गांधी अमर रहे के नारों के साथ-साथ बापू के प्रिय भजन और कीर्तन करते हुए वातारण को भक्तिमय बना दिया।
इस अवसर पर एसडीएम विवेक महाजन द्वारा उपस्थित लोगों को स्वच्छ्ता की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा निर्मल कौर, उप अध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया, नगर पालिका परिषद के पार्षदों सहित तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, उप तहसीलदार एवं कार्यकारी अधिकारी नगर पालिका परिषद आर.एस. बेदी, तिब्बती समुदाय के लोगों व स्वंसेवी संस्थाओं के सदस्यों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।