राष्ट्रीय अंडर-13 बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे निकुंज रमौल
पांवटा साहिब के निकुंज रमौल लखनऊ में 19 से 23 नवंबर 2022 तक बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित होने वाली 34वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 (अंडर-13) में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
मंडी में 28 से 30 अक्टूबर 2022 को हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित हुई अंडर-13 राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में सिरमौर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए निकुंज रमौल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ।
निकुंज रमौल की माता पिंकी रमौल ने सिरमौर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव श्री नितीश शर्मा और हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के राज्य सचिव श्री रमेश ठाकुर का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
निकुंज रमौल को खेलकूद परिसर में पर्याप्त सुविधा प्रदान करने के लिए संजय कौशल का विशेष योगदान रहा है।