रिश्वत लेने का आरोपी एसएचओ निलंबित
24 घंटे से है फरार, तलाश में जुटी
विभाग ने बिठाई जांच, पढ़ें क्या है पूरा मामला
रिश्वत के 25 हजार रुपये लेकर फरार आरोपी एसएचओ नीरज राणा को निलंबित कर दिया गया है। 24 घंटे बाद भी उसका सुराग नहीं लग पाया है। योगराज चंदेल नादौन थाने के नए एसएचओ नियुक्त किए गए हैं।
रिश्वत और विजिलेंस टीम को गाड़ी से रौंदने का प्रयास कर भागने के आरोपी एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है। रिश्वत के 25 हजार रुपये लेकर फरार आरोपी एसएचओ नीरज राणा के खिलाफ विभागीय जांच भी बिठाई गई है।
आरोपी का 24 घंटे बाद भी उसका सुराग नहीं लग पाया है। विजिलेंस और पुलिस की टीमें तलाश में जुटी हुई हैं। गिरफ्तार होने से बचने के लिए आरोपी प्रदेश उच्च न्यायालय में जमानत की अर्जी लगा सकता है। वहीं, उनके स्थान पर योगराज चंदेल नादौन थाने का नया एसएचओ नियुक्त किया गया है।
यह है मामला
पीड़ित कारोबारी ने विजिलेंस में शिकायत कर आरोप लगाया था कि एसएचओ नादौन नीरज राणा मवेशियों को पठानकोट ले जाने की अनुमति देने के बदले में 25,000 रुपये रिश्वत मांग रहा है और रुपए न देने पर फर्जी मामले में फंसाने की धमकी भी दे रहा है।
शिकायत के आधार पर विजिलेंस ने एसएचओ को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। आरोपी एसएचओ अपनी निजी कार से मौके पर पहुंचा और शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि ले ली।
इसी बीच विजिलेंस की टीम उसे दबोचने के लिए बढ़ी तो वह अपनी कार में बैठ गया और टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करते हुए फरार हो गया। अभी तक आरोपी पुलिस अधिकारी पकड़ में नहीं आ पाया है।