in

रिश्वत लेने का आरोपी एसएचओ निलंबित 24 घंटे से है फरार, तलाश में जुटी

रिश्वत लेने का आरोपी एसएचओ निलंबित 24 घंटे से है फरार, तलाश में जुटी

रिश्वत लेने का आरोपी एसएचओ निलंबित
24 घंटे से है फरार, तलाश में जुटी

विभाग ने बिठाई जांच, पढ़ें क्या है पूरा मामला

रिश्वत के 25 हजार रुपये लेकर फरार आरोपी एसएचओ नीरज राणा को निलंबित कर दिया गया है। 24 घंटे बाद भी उसका सुराग नहीं लग पाया है। योगराज चंदेल नादौन थाने के नए एसएचओ नियुक्त किए गए हैं।

Indian Public school

रिश्वत और विजिलेंस टीम को गाड़ी से रौंदने का प्रयास कर भागने के आरोपी एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है। रिश्वत के 25 हजार रुपये लेकर फरार आरोपी एसएचओ नीरज राणा के खिलाफ विभागीय जांच भी बिठाई गई है।

Bhushan Jewellers 2025

आरोपी का 24 घंटे बाद भी उसका सुराग नहीं लग पाया है। विजिलेंस और पुलिस की टीमें तलाश में जुटी हुई हैं। गिरफ्तार होने से बचने के लिए आरोपी प्रदेश उच्च न्यायालय में जमानत की अर्जी लगा सकता है। वहीं, उनके स्थान पर योगराज चंदेल नादौन थाने का नया एसएचओ नियुक्त किया गया है।

यह है मामला

पीड़ित कारोबारी ने विजिलेंस में शिकायत कर आरोप लगाया था कि एसएचओ नादौन नीरज राणा मवेशियों को पठानकोट ले जाने की अनुमति देने के बदले में 25,000 रुपये रिश्वत मांग रहा है और रुपए न देने पर फर्जी मामले में फंसाने की धमकी भी दे रहा है।

शिकायत के आधार पर विजिलेंस ने एसएचओ को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। आरोपी एसएचओ अपनी निजी कार से मौके पर पहुंचा और शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि ले ली।

इसी बीच विजिलेंस की टीम उसे दबोचने के लिए बढ़ी तो वह अपनी कार में बैठ गया और टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करते हुए फरार हो गया। अभी तक आरोपी पुलिस अधिकारी पकड़ में नहीं आ पाया है।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब में पेयजल सिंचाई व मल निकासी योजनाओं पर व्यय होंगे 16 करोड़

पांवटा साहिब में पेयजल सिंचाई व मल निकासी योजनाओं पर व्यय होंगे 16 करोड़

पांवटा साहिब में अवैध खनन करते 3 ट्रैक्टर जब्त, 60,000 जुर्माना

पांवटा साहिब में अवैध खनन करते 3 ट्रैक्टर जब्त, 60,000 जुर्माना