रेडियोलॉजिस्ट की मांग को लेकर युवाओं के धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी….
अस्पताल प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच बातचीत नाकाम..
ब्लॉक कांग्रेस, व्यापार मंडल और विश्व हिंदू परिषद ने भी समर्थन जताया….
सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में रेडियोलॉजिस्ट की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों और अस्पताल प्रशासन के बीच पहली बातचीत नाकाम हो गई। परिणाम स्वरूप पांवटा साहिब व्यवस्था परिवर्तन मंच का धरना प्रदर्शन जारी है।
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएमओ डॉ संजीव सहगल प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त करने का प्रयास कर रहे थे कि जल्द ही रेडियोलॉजिस्ट की वैकल्पिक व्यवस्था कर ली जाएगी, अतः वे धरना प्रदर्शन समाप्त कर दें।
लेकिन प्रदर्शनकारियों ने इसे मानने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था का सवाल पैदा नहीं होता। यहां बड़ी संख्या में दुर्गम क्षेत्रों से गर्भवती महिलाएं प्रतिदिन उपचार के लिए पहुंचती हैं। ऐसे में यहां स्थाई रेडियोलॉजिस्ट की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि जब तक यहां स्थाई रेडियोलॉजिस्ट की न्युक्ति नही होती तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिंद्र सिंह नॉटी व विश्व हिंदू परिषद सोलन सिरमौर प्रमुख दीपक भंडारी ने धरने में शिरकत की।
उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में छः वर्षों से रेडियोलॉजिस्ट का पद रिक्त है। यहां अल्ट्रासाउंड मशीन जंग खा रही है। इसका खामियाजा गरीब, जरूरतमंदों और ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।
इस मौके पर बाहती विकास युवा मंच प्रमुख और पांवटा साहिब व्यवस्था परिवर्तन मंच के संयोजक सुनील चौधरी ने कहा कि लोग स्थानीय विधायक और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के संज्ञान में कई बार इस समस्या को ला चुके हैं। लेकिन उन्होंने इस और कोई ध्यान नहीं दिया।परिणाम स्वरूप लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं।
सुनील ने कहा कि जब तक अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की न्युक्ति नही होती यहां धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर उनके साथ इस दौरान जिप सदस्य गुरविंदर सिंह, सुशील कुमार, प्रेस सचिव नरेश चौधरी, कानूनी सलाहकार हिमांशु परवाल, धर्मपाल, प्रदीप चौधरी, सुरेन्द्र पाल सहित बड़ी संख्या में युवा प्रदर्शनकारी मौजूद रहे।