Fair deal
Dr Naveen
in

रेडियोलॉजिस्ट के मांग को लेकर धरने पर बैठेगा बाहती विकास मंच….

रेडियोलॉजिस्ट के मांग को लेकर धरने पर बैठेगा बाहती विकास मंच….
Shubham Electronics

रेडियोलॉजिस्ट के मांग को लेकर धरने पर बैठेगा बाहती विकास मंच….

बैठक कर लिया ये अहम निर्णय….

पांवटा साहिब में बाहती विकास युवा मंच के आग्रह पर पांवटा साहिब की लगभग एक दर्जन से अधिक सामाजिक संस्थाओं की बैठक विश्राम गृह के प्रांगण में आयोजित की गई।

Shri Ram

इस दौरान बैठक में पांवटा सिविल अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट ना होने के कारण गर्भवती महिलाओं व अन्य मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं मिल पा रही है, जिसके संदर्भ आज के बाद धरना प्रदर्शन प्रस्तावित है जिस बारे प्रशासन को सूचित कर दिया गया था।

बैठक में उपस्थित सामाजिक संस्थाओं व युवक मंडल, महिला मंडल सदस्यों ने इस प्रदर्शन में सहयोग करने का पूर्ण विश्वास दिलाया। पांवटा सिविल हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमरा गई है, जिस पर प्रशासन व सरकार किसी प्रकार का कोई संज्ञान नहीं लेे रही है।

Bhushan Jewellers 2025

इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए युवा मंच सहित समाजिक संस्थाओं ने मिलकर 20 दिसंबर सोमवार से धरने पर बैठने का निर्णय लिया है। जिस बारे संबंधित पत्र डीएसपी पांवटा को प्रेषित कर दिया गया है, जिसमें प्रशासन से संपूर्ण सहयोग की अपील की गई है।

उपस्थित संस्थाओं के सभी व प्रतिनिधियों ने कहा है कि जब तक सिविल हॉस्पिटल सिविल अस्पताल पौंटा साहिब में रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति नहीं होती तब तक शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

बैठक में भारतीय विकास युवा मंच जिला अध्यक्ष सुनील चौधरी, अधिवक्ता व प्रेस सचिव नरेश चौधरी, गोकुल नवयुवक मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार चौधरी, चेयरमैन सुशील तोमर, जिला सत्संग प्रमुख किरण शर्मा, नगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद पंकज गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष बजरंग दल सुरेश चौधरी, महासचिव भीम आर्मी अमित कुमार, संयोजक बजरंग दल रिंकू चौधरी, समाजसेवी हेमा शर्मा, समाजसेवी संदीप लोंगवाल, यंग ब्रिगेड अध्यक्ष कमलजीत सिंह, एकता की जंग संस्थापक मोहबत अली, महासचिव किसान सभा गुरिंद्र सिंह, शिव मंदिर कमेटी अध्यक्ष सुधांशु, क्रांति चेतना नवयुवक मंडल सहसचिव सतवीर सिंह, युवा चेतना किसान क्लब अध्यक्ष दलजीत सिंह, श्री राधा कृष्ण मंदिर समिति सचिव अनिल कुमार, नगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद पंकज गुप्ता, जिला गौ रक्षा प्रमुख संदीप चौधरी जिला सत्संग प्रमुख किरण शर्मा, युवा मंच उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह, जिला कार्यालय प्रमुख प्रतीक गुप्ता, परवीन सिंह,हरीश कुमार बलिंदर कुमार, सुधांशु सहित इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Written by Newsghat Desk

किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी 26 को आयेंगे पांवटा साहिब..

किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी 26 को आयेंगे पांवटा साहिब..

अवैध खनन पर फिर चला वन विभाग का डंडा, एक ट्रैक्टर जब्त, 16 हजार जुर्माना

अवैध खनन पर फिर चला वन विभाग का डंडा, एक ट्रैक्टर जब्त, 16 हजार जुर्माना