in ,

रेणुका जी मेला के तीसरे दिन खेल गतिविधियों का हुआ शुभारंभ

रेणुका जी मेला के तीसरे दिन खेल गतिविधियों का हुआ शुभारंभ

रेणुका जी मेला के तीसरे दिन खेल गतिविधियों का हुआ शुभारंभ

वाद्य दलों ने दी शानदार प्रस्तुति, दर्शकों ने खेल कूद प्रतियोगिता का भी लुत्फ उठाया

जिला सिरमौर के अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला में पहली बार आयोजित खेल गतिविधियों को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे।

आज महिला वॉलीबॉल, पुरुष फुटबॉल, कबड्डी व बैडमिंटन खेलों का शुभारंभ किया गया।

BMB01

इस अवसर पर उपमण्डल दण्डाधिकारी नाहन एवं सदस्य सचिव श्री रेणुकाजी विकास बोर्ड रजनीश कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।

खेल गतिविधियों में कबड्डी का उद्घाटन मैच परशुराम क्लब व गलजा धारटीदार के बीच हुआ जिसमें परशुराम क्लब घलजा ने धारटीधार को 20 अंकों से पराजित करके प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया।

Bhushan Jewellers 04

दर्शकों ने कबड्डी प्रतियोगिता का जमकर लुत्फ उठाया। इसके बाद महिला वॉलीबॉल में दीदग व फागू के बीच मुक़ाबला हुआ जिसमें दीदग ने फागू को 2-0 से हराया। इसके अतिरिक्त, आज बैडमिंटन के तीन मैच खेले गए।

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एसडीएम नहान वा रेणुका विकास बोर्ड के सदस्य सचिव रजनेश शर्मा ने खिलाड़ियों के उत्साह वह हुनर की सराहना की।

इस मौके पर तहसीलदार ददाहू चेतन चौहान, बोर्ड के सीईओ दीप राम शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व हजारों दर्शक मौजूद रहे।

वाद्य दलों ने दी शानदार प्रस्तुति

इससे पूर्व आज सुबह रेणु मंच से वाद्य दलों ने शानदार प्रस्तुति दी। वाद्य दलों में शिव शक्ति वादक दल पालू राजगढ़, महासू वाद्ययंत्र व सांस्कृतिक दल नावणा भटवाड, काण्डों भटनौल, शिलाई और गुगा महाराज वादक दल गवानल गत्ताधार, सताहन, संगड़ाह शामिल रहे। वाद्य दलों ने नौगत ताल, पाची ताल, गीह, रासा, हनुमान नाटी ताल, ढीली नाटी ताल, मनोरंजन ताल, देव ताल और बिशु से लोगों का मनोरंजन किया।

Written by Newsghat Desk

लोगों की मेहनत की कमाई चंद मिनटों में उड़ा लेता था यह शातिर, हिमाचल पुलिस ने दिल्ली से दबोचा

लोगों की मेहनत की कमाई चंद मिनटों में उड़ा लेता था यह शातिर, हिमाचल पुलिस ने दिल्ली से दबोचा

आज से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लेना अनिवार्य, लापरवाही पर देना पड़ेगा जुर्माना

आज से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लेना अनिवार्य, लापरवाही पर देना पड़ेगा जुर्माना