in

रेणुका बांध विस्थापितों के हितों को सुरक्षित रखना सरकार की जिम्मेदारी, बोले ऊर्जा मंत्री

रेणुका बांध विस्थापितों के हितों को सुरक्षित रखना सरकार की जिम्मेदारी, बोले ऊर्जा मंत्री

रेणुका बांध विस्थापितों के हितों को सुरक्षित रखना सरकार की जिम्मेदारी, बोले ऊर्जा मंत्री

सुखराम चौधरी ने लिया श्री रेणुका जी बांध परियोजना का जायजा

Indian Public school

बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने कहा कि रेणुका जी बांध विस्थापितों के हितों को सुरक्षित रखना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है और उनके साथ कोई भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपचुनाव के मद्देनजर लगी चुनाव आचार संहिता के खत्म होने के बाद विस्थापितों तथा संघर्ष समिति के पदाधिकारियों को बैठक के लिए शिमला बुलाया जाएगा, ताकि उनकी समस्याओं का निराकरण किया जा सके।

Bhushan Jewellers 2025

उन्होंने कहा कि रेणुका जी बांध परियोजना में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार मिले, इसके लिए वह मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से बात करेंगे। सुख राम चौधरी अधिकारियों को निर्देश दिए कि विस्थापितों को मुआवजा संबंधी पूरी जानकारी उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि रेणुका जी बांध परियोजना एक राष्ट्रीय महत्व की परियोजना है। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य देश की राजधानी दिल्ली को पानी मुहैया करवाना है और इसके साथ-साथ 40 मैगावाट ऊर्जा का उत्पादन भी सुनिश्चित किया जाना है। इस परियोजना को भारत सरकार द्वारा पर्यावरण मंजूरी प्राप्त हो चुकी है और वन मंत्रालय से प्रथम चरण की मंजूरी भी प्राप्त हो चुकी है। इसकी तकनीकी मूल्याकंन समिति से अनुमति भी प्राप्त हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन एक तकनीकी व व्यवसायिक रूप से सक्षम संस्था है। अब तक तक 281 मैगावाट बिजली का उत्पादन कर दिया है। 2024 तक 881 मैगावाट क्षमता के बिजली उत्पादन करने के लक्ष्य के प्रति अग्रसर है।

इस अवसर पर पूर्व विधायक रूप सिंह, मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा, निदेशक, कार्मिक एवं वित्त, हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटिड, प्रियंका वर्मा, निदेशक, सिविल, सुरेंदर कुमार, महाप्रबंधक रेणुकाजी बांध परियोजना, रूप लाल, उप महाप्रबंधक सुनील कुमार ठाकुर और संजीव कुमार, अध्यक्ष एपीएमसी रामेश्वर शर्मा, बलबीर चौहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Written by

पुलिस ने 2 युवकों से बरामद किया चिट्टा, किराये के कमरे में दी थी दबिश

पुलिस ने 2 युवकों से बरामद किया चिट्टा, किराये के कमरे में दी थी दबिश

पढ़ा हुआ नहीं रहता है याद, तो आपको हो सकती है गंभीर बीमारी

पढ़ा हुआ नहीं रहता है याद, तो आपको हो सकती है गंभीर बीमारी