in

रोटरी क्लब पांवटा साहिब इंस्टॉलेशन सेरेमनी आयोजित, राकेश रहल ने संभाला रोटरी का कार्यभार….

रोटरी क्लब पांवटा साहिब इंस्टॉलेशन सेरेमनी आयोजित, राकेश रहल ने संभाला रोटरी का कार्यभार….

रोटरी क्लब पांवटा साहिब इंस्टॉलेशन सेरेमनी आयोजित, राकेश रहल ने संभाला रोटरी का कार्यभार….

डीजीई अरूण मोंगिया की मौजूदगी में कार्यक्रम हुआ आयोजित…

रोटरी क्लब पांवटा साहिब की इंस्टालेशन सेरेमनी पाल रॉयल रिसोर्ट में संपन्न हुई। इसमें वर्ष 2022-23 के लिए चुने प्रधान राकेश रहल को पूर्व रोटरी प्रधान मनमीत सिंह मल्होत्रा ने ऑफिशियली अपना कार्यभार सौंपा।

मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि DGE अरुण मोंगिया ने प्रधान राकेश रहल को रोटरी कॉलर पहना कर उन्हें शुभकामनाये दी व उनके साथ इस साल के सेक्रेटरी महेश खुराना को भी कॉलर पहनाया।

Bhushan Jewellers Nov

कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में जोन 14 के AG मनीष जैन व डिस्ट्रिक्ट 3080 के एडिटर संदीप जैन ने शिरकत की। समारोह में शहर के कई प्रबुद्ध लोगों ने पहुँच कर राकेश रहल व उनकी टीम का होंसला बढ़ाया व उन्हें शुभकामनाये दी।

नगर परिषद पांवटा साहिब की चेयरपर्सन निर्मल कौर वाइस चेयरमैन ओम प्रकाश कटारिया को कार्यक्रम में विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। अनिल सैनी को असिस्टेंट गवर्नर बनाने का फैसला लिया गया।पूर्व प्रेजिडेंट मनमीत सिंह मल्होत्रा ने अपने कार्यकाल के दौरान किये गये कार्यो की रिपोर्ट सभी के समक्ष रखी और सभी सदस्यों का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

मुख्य अतिथि ने रोटरी क्लब के बारे विस्तार से बताया व राकेश रहल को हर संभव सहायता की पेशकश की। अगले साल के लिए अनिल सैनी को जोन-14 का एसिस्टेंट गवर्नर घोषित किया।

राकेश रहल ने आने वाले साल के लिए अपना विज़न बताया व तन मन धन से शहर व साथ लगते गांव की जन सेवा के कार्यक्रम विस्तार से बताये व अपना 2022 -23 का बोर्ड अनाउंस किया। इसमे राकेश रहल प्रधान, महेश खुराना सचिव, राकेश गर्ग कोषाध्यक्ष, अनिल सैनी, अरुण शर्मा, एनपीएस सहोता, अरुण गोयल, हिमांशु भाटिया, बलजिंदर सिंह, मनमित सिंह, शान्ति गुप्ता, डॉक्टर प्रवेश सबलोक, रिपुदमन कालरा, कविता गर्ग, एनपीएस नारंग, विनय चंदौलिया, सरदार कुलवंत सिंह चौधरी, हशमत राय गुप्ता, सुरेश गर्ग आदि शामिल है।

इस मौके पर रोटरी सखी पांवटा साहिब की प्रेजिडेंट सोनिया भाटिया, सेक्रेट्री मीनाक्षी रहल, डाॅ हरलीन कौर, एक्सीयन बिजली बोर्ड अजय चौधरी, एसडीओ मुकेश सिंह, दीपक सत्ती आदि सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Written by Newsghat Desk

अध्यापक द्वारा बेरहमी से पीटे जाने पर छात्र की हालत गंभीर, उल्टियां लगने पर किया अस्पताल में भर्ती….

अध्यापक द्वारा बेरहमी से पीटे जाने पर छात्र की हालत गंभीर, उल्टियां लगने पर किया अस्पताल में भर्ती….

बस हादसे की न्यायिक जांच के आदेश, मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख

बस हादसे की न्यायिक जांच के आदेश, मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख