Fair deal
Dr Naveen
in

रोटरी सखी ने पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तीज का त्यौहार….

रोटरी सखी ने पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तीज का त्यौहार….

रोटरी सखी ने पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तीज का त्यौहार….

पांवटा साहिब के एवीएन रिजॉर्ट में रोटरी सखी पांवटा साहिब द्वारा तीज का त्योहार पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया जिसमें लगभग 103 महिलाओं ने भाग लिया।

बता दें कि हरियाली तीज के शुभ अवसर पर स्वाति शर्मा, पूर्णिमा बिंदिया और मीनाक्षी रहल द्वारा अंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया वहीं, लक्ष्मी बिष्ट ने अपनी सुंदर आवाज से सबका मन मोह लिया।

हरियाली तीज के इस सुअवसर पर सभी को दिए गए तथा सबने मिलजुलकर हरियाली तीज को बड़े ही धूमधाम से मनाया।

Bhushan Jewellers 2025

तीज का यह कार्यक्रम सफल और अच्छे ढंग से करने पर रोटरी सखी की प्रधान सोनिया भाटिया ने उपस्थित सभी सखी मेंबर्स का आभार व्यक्त किया।

वहीं, प्रधान सोनिया भाटिया, सचिव मीनाक्षी रहल, कोषाध्यक्ष सपना खुराना ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की चेयरपर्सन अंजलि सिंगला , रजनी कौर और शीतल गुप्ता और सभी सखी सदस्यों ने काफ़ी मेहनत की है।

उन्होंने आशा व्यक्त की है कि आने वाले वर्षों में इसी तरह रोटरी सखी के मेंबर्स पूरे धूमधाम से हरियाली तीज का यह त्यौहार इसी तरह मनाते रहेंगे।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब में कांग्रेस महिला महापंचायत में जुटेंगी महिलाएं, पार्टी में धड़ेबाजी का सवाल नहीं : किरनेश जंग

पांवटा साहिब में कांग्रेस महिला महापंचायत में जुटेंगी महिलाएं, पार्टी में धड़ेबाजी का सवाल नहीं : किरनेश जंग

पांवटा साहिब में 29 जुलाई को 18+ आयु वर्ग को इन 10 स्थानों लगेगा बूस्टर डोज

पांवटा साहिब में 29 जुलाई को 18+ आयु वर्ग को इन 10 स्थानों लगेगा बूस्टर डोज