in

रोटरी सखी वर्ल्ड हार्ट डे पर लगाया जाएगा स्वास्थ्य जांच शिविर

रोटरी सखी वर्ल्ड हार्ट डे पर लगाया जाएगा स्वास्थ्य जांच शिविर

रोटरी सखी वर्ल्ड हार्ट डे पर लगाया जाएगा स्वास्थ्य जांच शिविर

महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति करेंगे जागरूक

पांवटा साहिब में वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर रोटरी सखी पांवटा साहिब शहर के समीप भाटावाली गांव निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करेगी।

इस शिविर में मुख्य रूप से ह्रदय संबंधी बीमारियों की जांच होगी। इसके साथ ही लोगों को मधुमेह से संबंधित इलाज और बचाव के बारे में जानकारी दी जाएगी।

यह जानकारी रोटरी पांवटा साहिब सखी के अध्यक्ष डॉ नीना सबलोक ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि ह्रदय रोग की जानकारी के अभाव में हृदय रोग समूचे विश्व में चिंता का कारण बना हुआ है।

Bhushan Jewellers Dec 24

उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में लोग हृदय रोग का शिकार हो रहे हैं। हृदय रोग की जांच और रोग के बारे में जानकारी देने के लिए रोटरी पांवटा साहिब सखी भट्टा वाली गांव में ह्रदय रोग जांच शिविर आयोजित करेगी शिविर का आयोजन बुधवार को वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर किया जाएगा।

रोटरी पांवटा साहिब सखी के अध्यक्ष डॉ नीना सबलोक ने पत्रकार वार्ता में इस संबंध में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिविर हृदय रोग के अलावा डायबिटीज के लक्षण और बचाव के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा।

पत्रकार वार्ता में अध्यक्ष ने बताया कि रोटरी पांवटा सखी ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर महिलाओं को उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में भी जागरूक करेगी।

उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब व रोटरी पांवटा सखी कैंसर से पीड़ित लास्ट स्टेज के मरीजों के उनके घर पर देखभाल और इलाज की व्यवस्था का बीड़ा उठाएगी।

रोटरी क्लब व पांवटा सखी ने पांवटा साहिब में ऐसे कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए अलग से एक सेंटर खोलने की भी मांग की है। इस सेंटर में मरीजों की देखभाल और इलाज का जिम्मा भी रोटरी पांवटा सखी उठाएगी।

इस दौरान उन्होंने कहा की अभी रोटरी सखी ग्रुप को बने दो महीने ही हुए है व इस दौरान कई मेडिकल केम्प व ब्लड केम्प रोटरी सखी द्वारा लगाए जा चुके है।

इस दौरान उन्होंने कहा की अभी बहुत से प्रोजेक्ट उनके दवारा स्लम एरिया व पांवटा के गिरिपार क्षेत्र में किये जाने है। जिनके लीय अभी से रूपरेखा तैयार की जा रही है।

इस दौरान डॉ नीना सबलोक ने क्षेत्र की जनता से आवाहन किया कि वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर आयोजित होने वाले शिविर का लाभ उठाएं।

इस दौरान प्रेस वार्ता में सोनिया भाटिया, डॉ हरलीन कौर, हिमांशु भाटिया, राकेश रहल व डॉ प्रवेश सबलोक मौजूद रहे।

Written by Newsghat Desk

हिमाचल में 2 वाहनों के बीच जबरदस्त भिड़ंत, वैन के अगले हिस्से के उड़े परखच्चे

हिमाचल में 2 वाहनों के बीच जबरदस्त भिड़ंत, वैन के अगले हिस्से के उड़े परखच्चे

हिमाचल में दर्दनाक सड़क हादसा, कार-पिकअप दुर्घटना में डाक्टर की मौत, दूसरा डाक्टर घायल

हिमाचल में दर्दनाक सड़क हादसा, कार-पिकअप दुर्घटना में डाक्टर की मौत, दूसरा डाक्टर घायल