रोड़ शो बीच में रोक कर माथा टेकने गुरुद्वारा पांवटा साहिब पहुंच गए मनीष तोमर और मंच से गूंजे बोले सो निहाल के नारे…
मंच से गरजे गिरिपार के मान सम्मान के लिए उतरा हूं चुनावी मैदान में, अब न्याय के लिए अब जनता अन्याय को देगी करारा जवाब
पांवटा साहिब में आजाद प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करने के बाद शक्ति प्रदर्शन के लिए निकले गए रोड़ शो में बड़ी संख्या में समर्थकों को भीड़ उमड़ आई।
आलम ये था कि मनीष समर्थक न केवल जोशपूर्ण नाटी लगा रहे थे बल्कि लगातार जयघोष के नारे लगाकर एक दूसरे के जोश को दुगना कर रहे थे।
जब काफिला शहर के मुख्य बाजार से गुजरा तो समर्थकों की तादात देख कर आलोचकों के दांतो तले उंगलियां दबा ली। उन्हें हल्के में लेने वालों के सुर बदलने लगे हैं।
इसी दौरान जब काफिला गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब के सामने से गुजरा तो अचानक मनीष तोमर ने कुछ देर के लिए रोड शो रोक दिया और मत्था टेकने गुरुद्वारा साहिब पहुंच गए।
इस दौरान उन्होंने गुरुद्वारा में मत्था टेका कर अन्याय के विरुद्ध जीत हासिल करने के लिए प्रार्थना और अरदास की।
गुरुद्वारा साहिब में उन्हें सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात जब वे मंच पर पहुंचे और अपनी बात कहनी शुरू की तो उत्साह में आए समर्थकों ने बोले सो निहाल के नारे लगाए।