Asha Hospital
in

रोबोटिक सर्जरी किडनी टयूमर मरीजों के लिए वरदान की तरह : डा. रोहित डढवाल

रोबोटिक सर्जरी किडनी टयूमर मरीजों के लिए वरदान की तरह : डा. रोहित डढवाल

रोबोटिक सर्जरी किडनी टयूमर मरीजों के लिए वरदान की तरह : डा. रोहित डढवाल

रोबोट-एडेड सर्जरी के माध्यम से किडनी ट्यूमर से पीडि़त 2 बुजुर्गों का सफलतापूर्वक किया इलाज

रोबोट-एडेड सर्जरी न्यूनतम रक्त स्त्राव, कम दर्द, कम निशान, कम अस्पताल में रहने और तेजी से ठीक होने को सुनिश्चित करती है।

Shri Ram

 

पांवटा साहिब, 28 जनवरी चिकित्सा जगत में आई नई क्रांति से गंभीर से गंभीर मरीजों को बचाना संभव हो पाया है, वहीं रोबोटिक सर्जरी किडनी व प्रोस्टेट कैंसर के मरीजों के लिए वरदान की तरह साबित हो रही है।

जानकारी देते हुए यूरोलॉजिस्ट डा. रोहित डढवाल ने पांवटा साहिब में आयोजित एक प्रैस कान्फ्रेंस में कही, जो कि हाथों की बजाए ‘दा विंची’ रोबोटिक सर्जरी से मरीज को उपचार के दौरान मिलती राहत जैसे खून की बर्बादी, कम दर्द, कम निशान व तुरंत राहत संबंधी जागरूक करने के लिए शहर में पहुंचे थे।

फोर्टिस अस्पताल में यूरोलॉजी, रोबोटिक और लैप्रोस्कोपिक सर्जरी विभाग के कंस्लटेंंट डॉ. रोहित डढवाल ने बताया कि हाथों की बजाए रोबोटिक सर्जरी मरीज के लिए कम तकलीफ व ज्यादा लाभदायक साबित हुई है।

JPERC 2025

उन्होंने बताया कि मरीज के आप्रेशन के दौरान शरीर के जिन हिस्सों तक हाथ पहुंचाना मुश्किल था, अब 360 डिग्री तक घूमने वाले रोबोट की मदद से वहां पहुंच की जा सकती है। उन्होंने बताया कि कैंसर को जड़ से खत्म करने के लिए रोबोटिक सर्जरी कैंसर के मरीजों के एक वरदान की तरह है।

उन्होंने बताया कि रोबोट की मदद से रोगी के शरीर में डाले गए एक विशेष कैमरे के माध्यम से ऑपरेटिव एरिया का 3डी व्यू देखकर कर उसको पूरी तरह से तंदरूस्त किया जा सकता है।

डा. डढवाल ने बताया कि हाल ही में रोबोटिक सर्जरी से 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला के बाएं गुर्दे में 5&4 सेमी के आकार वाले टयूमर को रोबोट एडेड सर्जरी से पूरी तरह से खत्म कर उनको नया जीवनदान दिया गया है।

उन्होंने बताया कि उक्त बुजुर्ग मरीज महिला को काफी समय से बार-बार पेशाब आने, जी मिचलाने और सामान्य अस्वस्थता के साथ-साथ पेट के बायीं तरफ दर्द हो रहा था, जिनका रोबोट-एडेड नेफरेक्टोमी से उनके टयूमर को पूरी तरह से काट दिया गया, जो कि अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

इसी तरह एक अन्य 74 वर्षीय मरीज महिला जो कि हेमेटुरिया (मूत्र में रक्त आना) से पीडि़त थी, जिसकी जांच के बाद उनके बाएं गुर्दे में रीनल मास (असामान्य वृद्धि) का पता चला, जिनकी वृद्धास्था को देखते हुए उनका रोबोटिक सर्जरी से टयूमर हटा दिया गया, जो कि आज पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

मामलों पर चर्चा करते हुए, डॉ डडवाल ने कहा, रोबोट-एडेड सर्जरी ने स्वास्थ्य सेवा में क्रांति ला दी है और प्रोस्टेट और किडनी के कैंसर के साथ-साथ पेल्वीयुरेटरिक जंक्शन ऑबस्ट्रक्शन, डीप पेल्विक और स्त्री रोग प्रक्रियाओं जैसी गैर-कैंसर स्थितियों के लिए गोल्ड स्टैंर्डड उपचार के रूप में स्थापित किया गया है।

Written by Newsghat Desk

रोबोटिक सर्जरी किडनी ट्यूमर मरीजों के लिए वरदान : डा रोहित डढवाल

रोबोटिक सर्जरी किडनी ट्यूमर मरीजों के लिए वरदान : डा रोहित डढवाल

हिमाचल में गुब्बारे के साथ पाकिस्तानी करेंसी मिलने पर सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

हिमाचल में गुब्बारे के साथ पाकिस्तानी करेंसी मिलने पर सनसनी, जांच में जुटी पुलिस