Fair deal
Dr Naveen
in

लखीमपुर घटना को लेकर वाम संगठनों और संयुक्त किसान मोर्चा का प्रदर्शन, की नारेबाजी

लखीमपुर घटना को लेकर वाम संगठनों और संयुक्त किसान मोर्चा का प्रदर्शन, की नारेबाजी

लखीमपुर घटना को लेकर वाम संगठनों और संयुक्त किसान मोर्चा का प्रदर्शन, की नारेबाजी

आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की उठाई मांग

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में गत रविवार को पांच किसानों को गाड़ी से रौंदने की घटना पर संयुक्त किसान मोर्चा और वाम संगठनों ने रोष व्यक्त किया है।

Bhushan Jewellers 2025

दरअसल सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा और वाम संगठनों ने जिला मुख्यालय नाहन में केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद उपायुक्त सिरमौर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में घटना में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।

मीडिया से बात करते हुए सीटू राज्य कमेटी सचिव राजेंद्र ठाकुर ने इस मामले की जांच की मांग व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए केंद्रीय राज्य गृह मंत्री को बर्खास्त करने, मंत्री के पुत्र और उसके साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार करने का आग्रह किया। साथ ही घटना की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एसआईटी से करवाने और संवैधानिक पद पर रहते हुए हिंसा को उकसाने के दोषी हरियाणा के मुख्यमंत्री का उनके पद से हटाने की मांग की।

इस मौके पर जनवादी महिला समिति राज्य कमेटी की उपाध्यक्ष संतोष कपूर, एसएफआई जिला सिरमौर कमेटी सचिव राहुल शर्मा, दलित शोषण मुक्ति मंच की जिला उपाध्यक्ष महेंद्रो देवी, हिमाचल किसान सभा नाहन कमेटी उपाध्यक्ष उमा देवी व जय प्रकाश शर्मा और सीटू जिला उपाध्यक्ष लाल सिंह आदि मौजूद थे।

Written by

पहाड़ों से फिर बरसी आफत, HRTC बस पर पत्थर गिरने से यात्रियों को आई चोटें

पहाड़ों से फिर बरसी आफत, HRTC बस पर पत्थर गिरने से यात्रियों को आई चोटें

पांवटा साहिब के अजयवीर ने डबल कृपाल घुमाने के मुकाबले में गोल्ड पर किया कब्जा

पांवटा साहिब के अजयवीर ने डबल कृपाल घुमाने के मुकाबले में गोल्ड पर किया कब्जा